रुद्रप्रयाग. जनपद रुद्रप्रयाग में सोमवार सुबह मैक्स बोलेरो वाहन मुनकटिया लैंडस्लाइड जोन के कोने पर ऊपर से एक बड़ा पत्थर आने से दुर्घटनाग्रस्त हो गया. गाड़ी में कुल 11 सवारियां थी जिसमें से 2 व्यक्तियों की मौत हो गई. वहीं 3 व्यक्ति घायल बताए जा रहे हैं. जिन्हें रेस्क्यू टीमों और स्थानीय लोगों ने तत्काल सोनप्रयाग अस्पताल पहुंचाया.

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी के मुताबिक वाहन सवार उत्तरकाशी से केदारनाथ यात्रा पर आ रहे थे. सोमवार को बोलेरो वाहन सोनप्रयाग से गौरीकुंड के लिए निकला था, लेकिन मुनकटिया के पास पहाड़ी टूटने से वाहन के ऊपर बड़े-बड़े बोल्डर गिर गए, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. उन्होंने बताया कि वाहन में 11 लोग सवार होने बताए जा रहे हैं, जिनमें दो की मौके पर ही मौत, दो गंभीर घायल और एक अन्य को हल्की चोटें आई हैं. वाहन में सवार सभी लोग उत्तरकाशी के बताए जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें : उत्तराखंड के NHPC Power House के मुहाने पर भूस्खलन, 19 कर्मचारी टनल में फंसे

घायलों का विवरण

  • ममता (उम्र 29 वर्ष) पत्नी चैन सिंह पवार, निवासी सियालब थाना बड़कोट जिला उत्तरकाशी
  • प्रतिभा (उम्र 25 वर्ष) पुत्री गिरवर सिंह, निवासी सियालब थाना बड़कोट जिला उत्तरकाशी
  • नवीन सिंह रावत (उम्र 35 वर्ष) पुत्र जयेंद्र सिंह, निवासी सियालब थाना बड़कोट जिला उत्तरकाशी

हादसे में घायल नवीन सिंह रावत और ममता को प्राथमिक इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.

मृतकों की जानकारी

  • रीता (उम्र 30 वर्ष) पत्नी उदय सिंह, निवासी सियालब थाना बड़कोट उत्तरकाशी
  • चंद्र सिंह (उम्र 50 वर्ष) पुत्र कलम सिंह, निवासी सियालब थाना बड़कोट जिला उत्तरकाशी