Bihar News: सहरसा में भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें महिला समेत 3 लोगों की मौत हो गई. यह घटना 2 अलग-अलग जगहों पर हुई है. पहली घटना बनगांव की है, जहां ओर सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में 3 की मौत हो गई. वही दोनों घटना में आधा दर्जन लोग जख्मी है. जिसका इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. मृतकों की पहचान सौवरती देवी और दरुदन खातून के रूप में की गई है.

सदर अस्पताल में भर्ती

बनगांव थाना क्षेत्र के सहरसा-दरभंगा मुख्य मार्ग स्थित गोरहो चौक के समीप की है, जहां सामने से आ रहे एक ट्रक ने ऑटो में जबरदस्त टक्कर मार कर फरार हो गया. इस घटना में ऑटो में सवार 2 महिलाओं की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. साथ ही 3 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद बनगांव थाना पुलिस मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. उन घायलों को भी इलाज के लिए बरियाही पीएचसी भेजा गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया.

चालक हुआ फरार

घटना के संबंध में इस घटना में घायल लोगों ने बताया कि सवारी से लदी ऑटो चंद्रायन से सहरसा आ रही थी. गोरहो चौक के समीप विपरीत दिशा सहरसा की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को सामने से ठोकर मार दी, जिसमें सौवरती देवी और दरुदन खातून की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद वाहन चालक वाहन लेकर बलुआहा की तरफ फरार हो गया. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: सम्राट चौधरी ने लालू यादव पर बोला हमला, तो तेजस्वी यादव ने कह दी ये बड़ी बात