रायपुर। शहर के छोटू ढाबे में ट्रक हादसे में छत्तीसगढ़ चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष के भतीजे शंकर बजाज की मौत का वीडियो सामने आया है. ये वीडियो सीसीटीवी रिकार्डिंग का है. शंकर बजाज की मौत तब हुई जब वो छोटू ढाबे में खाना खा रहे थे और तेज़ी से आता एक ट्रक ढाबे में घुस गया. रायपुर के एसपी अमरेश मिश्रा ने कहा कि ये हादसा ट्रक का बैलेंस बिगड़ने की वजह से हुआ. ट्रक में पोकलैंड रखा हुआ था जिसे ठीक से नहीं बांधा गया था और पोकलैंड जैसे ही गिरा ट्रक ने अपना बैलेंस खो दिया और ढाबे की ओर घुस गई.

इस मामले में एसपी ने कहा कि अब सड़क किनारे टेबल लगाने वाले ढाबे की खैर नहीं. पुलिस ऐसे ढाबों के खिलाफ कार्रवाई करेगी जो सड़क किनारे टेबल लगाकर काम करते हैं. इसमें नगर निगम और एनएचआई जैसे विभागों का सहयोग लिया जाएगा.

देखिए काल का दूत बनकर आया ट्रक

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=-oNq3FEU87s[/embedyt][embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=-oNq3FEU87s[/embedyt]

कैसे हुआ था हादसा

दरअसल शंकर बजाज अपने दोस्तों व परिवार के साथ सीपीएल क्रिकेट मैच देख कर लौट रहे थे. इसी दौरान वे मंदिर हसौद थानांतर्गत स्थित छोटू ढाबा में दोस्तों के साथ खाना खाने रुक गए और परिवार को घर भेज दिया. शंकर दोस्तों के साथ ढाबा के बाहर लगे टेबल में बैठकर खाना खा रहे थे. खाना खाने के बाद उनके दोस्त बिल देने के लिए काउंटर में गए और शंकर अपने टेबल पर ही बैठे थे. उसी दौरान रांग साईड से आते हुए एक ट्रेलर ने वहां एक कार को तेजी से ठोकर मार दी. इस टक्कर के बाद कार पलटी खाते खाते उस टेबल के ऊपर जा गिरी,जहां शंकर बैठे थे.शंकर कार के नीचे दब गये.

कार को ठोंकने से पहले तेज रफ्तार ट्रक ने वहां पर बिजली के खंभे को भी टक्कर मारा था,जिससे वहां लाइट गुल हो गई. लाइट गुल होने के चलते शंकर के दोस्त आधे घंटे तक उन्हें खोजते रहे और बाद में मोबाइल के टार्च की रोशनी से खोचने के दौरान अचानक जब उनके दोस्तों की नजर पलटी हुई कार पर पड़ी,तो शंकर उसके नीचे दबे हुए मिले. दोस्तों ने मशक्कत कर शंकर को बाहर निकाला और आनन फानन में इलाज के लिये राम कृष्ण केयर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.