बागपत. यूपी के बागपत में एक कुत्ते की बुरी तरह पिटाई करते हुए युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें आरोपी युवक कुत्ते को गली में पटक-पटक कर मार रहा है. मामले में हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने थाने में तहरीर देकर आरोपी युवक के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है.

युवक द्वारा की गई कुत्ते की पिटाई से उसकी कई हड्डियां टूट गईं. युवक जब क्रूरता से इस घटना को अंजाम दे रहा था तो वहीं पास खड़ा कोई शख्स उसकी वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर रहा था. यही वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में जो शख्स कुत्ते की पिटाई करते हुए नजर आ रहा है उसका नाम शावेज है.

Kanchanjunga Express Accident: रेल हादसे पर CM योगी ने जताया दुख, कहा- ‘मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवारों के साथ’

आरोपी युवक की वीडियो वायरल होने के बाद हिन्दू संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में रोष है. उन्होंने बड़ौत शहर कोतवाली में आरोपी युवक के खिलाफ तहरीर देते हुए पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में सख्त होगा पेपर लीक कानून, दोषियों पर चलेगा बुलडोजर

आरोपी का वीडियो वायरल

हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता जयकुमार ने बताया है कि आरोपी युवक दूसरे समुदाय का है और वह पहले भी कई कुत्तों को इसी तरह पीट पीटकर उन्हें मार चुका है. एक बार फिर से इसी युवक ने एक कुत्ते की बुरी तरह से पिटाई की है और कुत्ते की पिटाई करते हुए उसे मारते हुए आरोपी की वीडियो भी वायरल हो रहा है.

NEET Exam: पेपर में धांधली होने पर अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा, कहा- युवाओं के मामलों को अपने चौतरफा भ्रष्टाचार से रखे मुक्त

मामले में जांच कर रही है पुलिस

वहीं बड़ौत शहर कोतवाली प्रभारी संजय कुमार शर्मा का कहना है कि हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता आज बड़ौत कोतवाली में आये थे और एक युवक के खिलाफ तहरीर देकर गए हैं. उसी मामले में एक वीडियो भी वायरल बताया गया है. वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच की जा रही है और जांच के बाद सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी फिलहाल जांच जारी है.

Follow the LALLURAM.COM channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m