नागौर। राजस्थान के नागौर जिले में बुधवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. नेशनल हाईवे-89 पर रियांबड़ी उपखंड क्षेत्र के टेहला गांव के पास जयपुर से बालोतरा जा रही एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आठ लोग घायल हो गए. घायलों में तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है.

हादसे की सूचना मिलते ही थांवला थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को अजमेर के जेएलएन अस्पताल रेफर किया गया.

सुबह 4 बजे हुआ हादसा
पुलिस के अनुसार, हादसा सुबह करीब 4 बजे हुआ. कार तेज रफ्तार में थी और अचानक अनियंत्रित होकर कई बार पलटी खा गई. बार-बार पलटने से कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार लोग बुरी तरह फंस गए.

धमाके की आवाज से दौड़े लोग
हादसा इतना जबरदस्त था कि दूर तक धमाके जैसी आवाज सुनाई दी. आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.

मृतकों की पहचान, शव मोर्चरी में
थांवला थाना पुलिस के अनुसार, हादसे में कटनी निवासी अमर गौतम और जालंधर (पंजाब) निवासी देव पुत्र लाल बहादुर की मौत हो गई. दोनों शवों को अजमेर के जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है. परिजनों के पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी.

शादी समारोह में प्रस्तुति देने जा रहे थे कलाकार
बताया जा रहा है कि कार में सवार सभी लोग कलाकार थे और जयपुर से बालोतरा एक शादी समारोह में डांस प्रस्तुति देने जा रहे थे. हादसे के समय कार में कुल 10 लोग सवार थे. प्रारंभिक जांच में चालक को नींद की झपकी आना हादसे की वजह मानी जा रही है.

घायलों में श्रुति चौहान (मुंबई), विजय उर्फ अमन (पालड़ी, जयपुर) और रोहित (मुंबई) की हालत गंभीर है, जबकि अन्य को मामूली चोटें आई हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.