निलमराज शर्मा, पन्ना, संदीप शर्मा, विदिशा। मध्य प्रदेश में सड़क हादसों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज भी दो जिले से भीषण हादसे का मामला सामने आया है। पन्ना में सीमेंट से भरे तेज रफ़्तार ट्रक ने बाइक सवारों को रौंद दिया, इसमें दो लोगों की घटना स्थल में ही मौत हो गई। इधर विदिशा में सरकारी वाहन ने युवक को ठोकर मार दी। इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया है।
पन्ना में तेज रफ़्तार ट्रक ने दो लोगों को रौंदा
पन्ना में सीमेंट से भरे तेज रफ़्तार ट्रक ने बाइक सवारों को रौंद दिया, इसमें दो लोगों की घटना स्थल में ही मौत हो गई। घटना के बाद सैकड़ों लोग मौके पर इक्कठा हो गए और बेलगाम रफ़्तार से दौड़ रहे लोडिंग वाहनों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। घटना में जिन दो व्यक्तियों की मौत हुई है, उनका नाम नरेंद्र सेन और रविकरण बर्मन बताया जा रहा है। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है।
विदिशा में सरकारी वाहन ने युवक को मारी टक्कर
इधर विदिशा में आज देर शाम लगभग 7:00 बजे के आसपास विदिशा मेडिकल कॉलेज के पीछे एक सरकारी गाड़ी ने युवक को ठोकर मार दी। जिसमें 25 वर्षीय रविंद्र अहिरवार नामक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिस समय हादसा हुआ उस समय सरकारी गाड़ी का ड्राइवर अधिकारी को लेने जा रहा था, तभी मोटरसाइकिल और चार पहिया वहन की भिंडत हुई जिसमें रविंद्र अहिरवार नामक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल अवस्था में एंबुलेंस की सहायता से युवक को विदिशा के मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां पर गंभीर हालत को देखते उसे भोपाल रेफर करने की तैयारी की जा रही है। वही इस संबंध में परिजनों का कहना है कि घर जाते समय उनके बेटे का एक्सीडेंट हो गया है, जिस गाड़ी से एक्सीडेंट हुआ है उसे पकड़ लिया गया है, परंतु ड्राइवर को अभी नहीं पकड़ा गया है जिसने एक्सीडेंट किया है।
वहीं जिस रास्ते पर यह हादसा हुआ है, विदिशा मेडिकल कॉलेज के पीछे का रास्ता है, जहां पिछले सालों में कई दुर्घटना हो चुकी है। इस रास्ते पर स्पीड ब्रेकर ना होने के कारण मौका देखकर लोग गाड़ियां तेज चलाते हैं और इसलिए आए दिन दुर्घटना होती रहती है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक