फतेहपुर. प्रयागराज-कानपुर हाइवे (Prayagraj-Kanpur Highway) पर एक भीषण हादसा हो गया. जहां महाराष्ट्र और कर्नाटक के श्रद्धालुओं को लेकर जा रही तेज रफ्तार क्रूजर सड़क किनारे खड़ी बस से टकरा गई. जानकारी के मुताबिक हाईवे पर रेवाड़ी स्थित सूर्या होटल के सामने एक तेज रफ्तार क्रूजर गाड़ी श्रद्धालुओं से भरी हुई खड़ी बस में जा घुसी.

फतेहपुर जिले में बुधवार सुबह ये घटना हुई. जिसमें एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को गोपालगंज सीएचसी पहुंचाया. जहां से सभी की नाजुक हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें : बीच सड़क 2 जिंदगी तबाह: हादसे में मामा-भांजे की चली गई जान, जानिए कैसे मौत के मुंह में समाए

हादसा तेज रफ्तार चल रही बस के पीछे से क्रूजर के टकराने से हुआ. महाकुंभ से लौटने के दौरान ये हादसा हुआ है. क्रूजर में सवार सभी लोग महाराष्ट्र और कर्नाटक के बताए जा रहे हैं.