कृष्ण कुमार मिश्रा, जौनपुर. वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग 731 (NH-731) के सरोखनपुर अंडर पास पर भीषण हादसा हो गया. जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई. दो वाहनों की भिड़ंत में टाटा सूमो में सवार पांच लोगों की मौत हुई है. जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. उसी घटना के समय एक बस ट्रेलर से भिड़ गई. इस हादसे में बस में सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 27 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. हादसे के बाद एक और श्रद्धालु की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई. ऐसे में मरने वालों की संख्या 9 हो गई है. बस में सवार सभी लोग दिल्ली के बताए जा रहे हैं, जो चित्रकूट से प्रयागराज होकर वाराणसी दर्शन के बाद अयोध्या जा रहे थे. वहीं सूमो सवार सभी श्रद्धालु झारखंड के बताए जा रहे हैं. जो वाराणसी से अयोध्या दर्शन करने जा रहे थे.

CG Accident
CG Accident

सोने के कारण कई लोग अचानक झटके से चोटिल हुए. वहीं आगे बैठे दर्शनार्थी बुरी तरह घायल हो गए. सूमो में सवार दर्शनार्थी भी आधी नींद में ही थे. घटना के बाद आनन-फानन में सभी को अस्पताल पहुंचाया गया. घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक गजानंद चौबे मय फोर्स और तहसीलदार राकेश कुमार मौके पर पहुंचे. पुलिस कर्मियों ने सभी घायलों को उपचार के लिए सीएचसी पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. पुलिस ने सभी आठ शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

इसे भी पढ़ें : UP NEWS : प्रयागराज-कानपुर हाइवे पर भीषण हादसा, महिला की मौत, 6 घायल

अंडर पास से 200 मीटर आगे घटी पहली घटना

पहली घटना में झारखंड से 11 दर्शनार्थियों को लेकर निकली सूमो जे एच 02 ए एक्स 1652 काशी विश्वनाथ दर्शन के बाद रामलला का दर्शन करने अयोध्या जा रही थी. रात करीब डेढ़ बजे सरोखनपुर गांव स्थित अंडर पास से 200 मीटर आगे बढ़ी थी, इसी बीच किसी अज्ञात वाहन ने बगल से टक्कर मार दी. हादसे में सूमो में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों में तीन महिला, एक पुरुष और एक 5 वर्षीय बच्चा था. 60 वर्षीया कांति देवी, 20 वर्षीय नितेश निवासी कटसारा शूल झारखंड और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.

अंडर पास पर हुआ दूसरा हादसा

इसी बीच सवा दो बजे के करीब अंडर पास के ऊपर बिहार से चावल लादकर बरेली जा रही ट्रेलर को काशी विश्वनाथ से दर्शन कर अयोध्या की तरफ जा रही तेज रफ्तार बस ने पीछे से ठोक दिया. जिसके चलते बस चालक (35) सोनू सिंह पुत्र पूरन लाल निवासी पी 3/420 सुल्तानपुरी, नई दिल्ली और उसकी बड़ी बहन (38) बेबे समेत उसकी 65 वर्षीया दादी की मौत हो गई. बस में सवार घायलों में बबली (46), सुभाष (50), दिनेश (39), रंजीत (40), दिनेश (55), कविता (45), हरिश्चंद्र (61), भगवान सिंह (58), मायावती (55), हेमचंद्र (55), गीता (55), किशोरीलाल (60), लक्ष्मी (32), सुरेश (55), सुशीला (60), सरस्वती (55), आशीष (30), शकुंतला (54), सुशीला (65), रामवती (60), राधा (70), गीतांजलि (31), तारा (65), कमलेश (50), मंशा (48), हरिश्चंद्र (61) व मीना (65) सभी निवासी मोहल्ला मादीपुर नई दिल्ली के हैं. जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.