विजय कुमार, जमुई. जिले में आज शनिवार (19 अप्रैल) की सुबह हुए सड़क हादसे में 3 युवकों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर है। सभी लोग एक बारात से वापस घर लौट रहे थे। हादसे के वक्त गाड़ी 100KM/H की रफ्तार बताई जा रही है। हादसा इतना जबरदस्त था कि हादसे के बाद कार का शीशा तोड़ते हुए कार सवार सभी लोग बाहर निकल आए। हादसा जमुई जिले लछुआर थाना इलाके के महना पुलिया के पास हुआ है।

शादी समारोह से लौट रहे थे लोग

बताया जा रहा है कि, कार सवार सभी लोग जमुई शहर से अलीगंज प्रखंड के बेटवा गांव में शादी समारोह में शामिल होने गए थे। जमुई लौटने के दौरान ड्राइवर को झपकी आ गई और कार पेड़ से टकरा गई। हादसे में तीन युवकों, बाबू गुप्ता, रिशु सिन्हा, और विक्रम कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि चौथा युवक रोहित कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जमुई रेफरल अस्पताल भेजा गया है।

परिजनों में मचा कोहराम

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। इस हृदयविदारक हादसे की खबर जैसे ही मृतकों के परिजनों तक पहुंची, परिजनों में कोहराम मच गया। गांव और आसपास के इलाकों में शोक की लहर दौड़ गई है। वहीं, पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

ये भी पढ़ें- फट जाएगा आपका भी कलेजा! जमीनी विवाद में 5 साल के बच्चे के सिर में कील ठोककर हत्या, मां की गोद लाकर रखा मासूम का शव, बोला- लो तुम्हारा बेटा…