शरद पाठक, छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा के विवेकानंद कॉलोनी में रहने वाले एक बुजुर्ग को साइबर अपराधियों ने एक से डेढ़ घंटे तक डिजिटल अरेस्ट रखा। आधार कार्ड और सिम के माध्यम से धोखाधड़ी की फर्जी शिकायत का झांसा देकर साइबर ठगों ने बुजुर्ग को अपने जाल में फंसाया था। वॉट्सएप कॉलिंग के जरिए फर्जी पुलिसकर्मी ने बुजुर्ग को कमरे मैं कैद रखा। डिजिटल अरेस्ट सूचना मिलने पर जब कोतवाली टीआई मौके पर पहुंचे तो बुजुर्ग ने यह कहते हुए कमरे का दरवाजा खोलने से इनकार कर दिया कि मैं डिजिटल अरेस्ट हो चुका हूं। दरअसल ठग ने बुजुर्ग को यह भी भरोसा दिला दिया कि तुम्हारे घर पर पहुंची पुलिस नकली है। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने दरवाजा खुलवाया और बुजुर्ग को समझाइश देकर शांत कराया।

READ MORE: बंधक बनाकर 2 लोगों से मारपीट: कार में लाकर साइबर ठगों ने अकाउंट उपलब्ध कराने वालों को अर्धनग्न कर पीटा, वारदात कैमरे में कैद

विवेकानंद कॉलोनी निवासी 74 वर्षीय किशोर भास्करराव ढोक ने बताया कि सुबह लगभग 11.30 बजे उनके मोबाइल से दिल्ली टेलीकॉम ऑफिस से कॉल आया था। उन्होंने सिम से फर्जीवाड़े की शिकायत का झांसा देकर किसी पुलिस वाले से मेरी बात कराई थी। फर्जी टीआई द्वारा मेरा आधार कार्ड नम्बर और एफआईआर दिखाई गई। एक घंटे से अधिक समय तक उन्होंने कमरे में अरेस्ट रखा। व पत्नी कल्याणी ढोक ने पड़ोसियों व को घटनाक्रम के संबंध में बताया। तब पड़ोसी दुर्गेश नरोटे ने टीआई  आशीष धुर्वे को जानकारी दी थी।

READ MORE: IAS संतोष पर हुई कार्रवाई से संतुष्ट नहीं सपाक्स: FIR-गिरफ्तारी की मांग, कांग्रेस बोली- उप सचिव पद से हटाना कोई बड़ा एक्शन नहीं; सरकार कहती कुछ और करती कुछ है

टीआई आशीष धुर्वे ने बताया कि जब उन्होंने बुजुर्ग से कमरे का दरवाजा खोलने कहा तो बुजुर्ग काफी दहशत में थे और दरवाजा खोलने तैयार  नहीं थे। बुजुर्ग कह रहे थे कि वे अरेस्ट हो चुके है। बुजुर्ग को साइबर ठगों ने यह भरोसा दिया था कि बाहर खड़ी पुलिस नकली है। साइबर ठग से बात करने का प्रयास किया गया तो उसने फोन रख दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस संबंधी नम्बर और ठगों की जानकारी जुटाई जा रही है। सूचना मिलने पर टीआई आशीष धुर्वे मौके पर पहुंचे और ठग से बात करनी चाही तो उसने कॉल काट दिया। समय पर पुलिस के पहुंचने से बुजुर्ग ठगों का शिकार व होने से बच गए।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H