शशिकांत डिक्सेना,कोरबा. कटघोरा न्यू बस स्टैंड के सामने बीती रात एक बड़ा हादसा हो गया है. एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार 2 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने शहर के भीतर घुस रहे भारी वाहनों को लेकर हंगामा किया है.
इन दिनों शहर की यातयात व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है. वहीं, दूसरी ओर प्रवेश निषेध के बावजूद भारी माल वाहन शहर के अंदर से होकर गुजर रहें हैं, जिसकी वजह से भी हादसे की आशंका बढ़ गई है.
इसे भी पढ़ेंः 13 साल की बच्ची से हैवानियतः नाबालिग की रेप के बाद हत्या, वजह जानकर आपका भी खौल उठेगा खून
बता दें कि बीती रात 9 बजे बस स्टैंड के पास एक तेज रफ्तार आ रही ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. घटना में तहसील भाटा कटघोरा निवासी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं बाइक सवार जावेद गंभीर रूप से घायल हो गया. सड़क हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई और कटघोरा पुलिस के सामने शहर के भीतर घुस रहे भारी वाहनों को लेकर हंगामा किया. शहर में नो एंट्री लगाने की पुलिस प्रशासन से गुजारिश की है.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक