निशात राजपूत सिवनी। एमपी में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। जिले में आज भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में जहां दो लोगों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई, वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे है।

जानकारी के अनुसार दर्दनाक सड़क हादसा एनएच 44 की है। जहां खड़े ट्रक से तेज रफ्तार कार टकरा गई। इस हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। घटना लखनादौन की पावर हाउस के सामने की है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया। घायलों का लखनादौन अस्पताल में इलाज जारी है। बताया जाता है कि घटनाग्रस्त कार नागपुर से जबलपुर जा रही थी। मृतक कौन है इसकी शिनाख्ती नहीं हो पाई है।

दिनेश शर्मा, सागर। नरयावली विधानसभा अंतर्गत आने वाले ग्राम अर्जनी के किसान कमलेश कुर्मी, वीरेंद्र कुर्मी व शुभम कुर्मी अपने खेत में कटी रखी गेहूं की फसल ट्रैक्टर ट्राली में भरकर थ्रेसर के लिए दूसरी जगह ले जा रहे थे। इसी दौरान खेत में बिजली के तार नीचे होने की वजह से तार फसल में टकरा गई। जिससे शॉर्ट सर्किट से फसल में आग लग गई और ट्राली जल उठी। सभी किसान घबरा गए, वहीं ट्रैक्टर ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्राली की लिफ्ट ऊपर कर गेहूं की फसल को चलते हुए ट्रैक्टर से नीचे गिरा दी। इस घटना में ट्रैक्टर में रखी सभी फसल जलकर खाक हो गई। स्थानीय किसानो ने इस पूरे घटनाक्रम में विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। किसानों का कहना है कि खेत से गई बिजली तार काफी नीचे है जिस वजह से यह हादसा हुआ। इस हादसे में किसान को लाखों का नुकसान हुआ है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus