मनोज उपाध्याय, मुरैना। शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सेल टैक्स बैरियर के पास रविवार देर रात एक कार खड़े ट्रक में जा घुसी। हादसे में कार में सवार एक महिला की मौत हो गई वहीं तीन घायल हो गए हैं। घायल पिता-पुत्र और पुत्री को इलाज के लिए नाजुक हालत में ग्वालियर रेफर कर दिया गया है।
इसे भी पढ़ें : MP के इस जिले में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और कार की जोरदार टक्कर में पति-पत्नी की मौत
जानकारी के मुताबिक मुरैना निवासी विजय जैन अपनी पत्नी रजनी, बेटे रोहन और बेटी उर्वशी के साथ रविवार को आगरा से शादी समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहे थे, तभी यह भीषण हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि जब कार मुरैना के सेल टैक्स बैरियर से होकर गुजर रही थी, तभी कार अनियंत्रित हो गई और खड़े ट्रक में जा घुसी। इस भीषण हादसे में परिवार की महिला रजनी की मौके पर ही मौत हो गई और बाकी तीन लोग जिसमें पिता, बेटे और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां पिता-पुत्र की हालत नाजुक होने से इलाज के लिए ग्वालियर रेफर कर दिया है। मृतिका का शव पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर सोमवार की सुबह पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया है।
इसे भी पढ़ें : शिक्षण शुल्क के अलावा स्कूल ने लिया है अगर अतिरिक्त फीस तो उन्हें यह करना पड़ेगा, आदेश जारी
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक