अजय शास्त्री, बेगूसराय। जिले से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है, जहां सिंघौल थाना क्षेत्र के पास भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस भीषण सड़क हादसे में जिला परिवहन के पदाधिकारी राजीव कुमार एवं सदर अंचल अधिकारी राहुल कुमार एवं ओएसडी रंजीत कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

घायल अवस्था में तीनों को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि सिंगल थाना क्षेत्र स्थित एनएच 31 के पास अहले सुबह यह बड़ा सड़क हादसा हुआ है, जिसमें जिला परिवहन पदाधिकारी (DTO) राजीव कुमार, सदर अंचलाधिकारी (CO) राहुल कुमार और ओएसडी रंजीत कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार तीनों अधिकारी एक ही गाड़ी से सिमरिया घाट का निरीक्षण कर लौट रहे थे, तभी वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। हादसे में CO राहुल कुमार के दोनों हाथों में फ्रैक्चर,
DTO राजीव कुमार के पैर और रीढ़ की हड्डी में चोट आई है। वहीं, OSD रंजीत कुमार को मामूली चोटें आईं हैं। घायलों को बेगूसराय ग्लोकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डीएम तुषार सिंगला और एसपी मनीष ने अस्पताल पहुंचकर लिया घायलों का हालचाल लिया है। डॉक्टरों ने बताया कि फिलहाल तीनों अधिकारी खतरे से बाहर हैं और उनका इलाज जारी है।

ये भी पढ़ें- Bihar Morning News: बिहार दौरे पर बीजेपी के 3 मुख्यमंत्री, सिवान और बक्सर में CM योगी की रैली, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण में जनसभा करेंगे सीएम धामी, बांका और भागलपुर में गरजेंगे सीएम मोहन यादव, एक नजर आज के होने वाले बड़े कार्यक्रमों पर…