कपिल मिश्रा, शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में भीषण सड़क हादसा ( horrific road accident in Shivpuri district of Madhya Pradesh) हुआ है। आगरा-मुंबई हाईवे पर बाइक सवारों को बचाने के चक्कर में यात्रियों से भरी बस पलट गई। हादसे में एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। वहीं 24 से अधिक यात्री घायल हो गए हैं। घटना के बाद चीख-पुकार मची हुई है।
सूचना के बाद कोतवली पुलिस पहुंच गई है। यात्रियों को बसों से निकालकर शिवपुरी जिला अस्पताल (Shivpuri District Hospital) में भर्ती किया गया है।