इन्द्रपाल सिंह,इटारसी/सुजान उइके,अमरवाड़ा। मध्यप्रदेश में बुधवार को दो अलग-अलग जिलों से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जहां इटारसी में सवारी बस और डंपर में जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में 40 लोग घायल हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि डंपर चालक स्टेयरिंग में फंस गया। करीब आधा घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उसे निकाला गया। इधर छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा में ट्रक में दबने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।

बस और डंपर में जोरदार टक्कर, 40 लोग घायल

नर्मदापुरम से इटारसी होते हुए बैतूल जा रही बस क्रमांक MH04G9451 और इटारसी की तरफ से नर्मदापुरम जा रहे डंपर क्रमांक MP05G8109 की प्लेटिनम रिसोर्ट के सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसा शाम करीब 4.15 बजे का बताया जा रहा है। बस में करीब 50 यात्री सवार थे। इनमें तीन बच्चों सहित 37 लोग घायल हुए हैं।

नदी किनारे मिला पैर: नहाने के दौरान किशोर को जबड़े से पकड़कर पानी में खींच ले गया था मगरमच्छ, 2 दिन पहले हुई थी घटना

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि डंपर चालक स्टेयरिंग में फंस गया। करीब आधा घंटे की मशक्कत के बाद जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे डंपर चालक को जेसीबी की मदद से पुलिसकर्मियों ने बाहर निकाला। घायलों सहित गंभीर हालत में ड्राइवर को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।

यात्रियों के सिर, हाथ और पांव में चोटें आई। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर एसडीओपी महेंद्र चौहान, टीआई रामस्नेह चौहान, एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी मौके पर पहुंच गए थे। घायलों को 108 एंबुलेंस से इटारसी के सरकारी अस्पताल पहुंचा गया।

बाइक टकराने के विवाद में ‘सलमान खान’ पर फायरिंग: हाथ में लगी गोली, आरोपियों की तलाश जारी

इस हादसे में गोविंद कुमार राजस्थान, सुंदर लाल मेहरागांव, बबलू नोदा राजस्थान, निरंजन नोदा गुना, शुभम चौहान महाराष्ट्र, बबलू नोदा राजस्थान, रवींद्र शाह जिला बैतूल, मुन्नीलाल बैतूल, संजय चौहान बैतूल, कुसुम बाई, गोमती पूरा सुखतवा, पार्वती कोठी बाजार नर्मदापुरम, सुरेश बाथरे, सरदार नगर, इमारत लाल कलमेसरा, कैलाश यादव कलमेसरा, प्रभुलाल राजस्थान, गुलाब सहेली केसला, भैयालाल जिला सीहोर, रविशंकर यादव दीवान कालोनी, जीजा बाई यादव दीवान कालोनी इटारसी, श्यामल विश्वास चोपना, कलावती सैनी बालाजी मंदिर इटारसी, कंचन बाथरी इटारसी, हितु मालवीया (7) बैतूल, भारती, पार्थ मालवीय (8), विक्की मालवीया बैतूल, अमीर घोराघोगरी, लखन लाल जिला रायसेन, बसंत उइके बुदनी, तुलसी वर्मा बंगाली कालोनी खेड़ा, भागीरथ केवट सरदार नगर शाहगंज, सोनम चोरे गरीबी लाइन इटारसी, रामगोपाल सहेली केसला, उमंग रैकवार (7) है। सभी घायलों को इटारसी के सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया है। जहां उनका इलाज जारी है।

अमरवाड़ा के ठेलनदी पर ट्रक और बाइक में भीषण हादसा

छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा नरसिंहपुर रोड स्थित ठेल नदी के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां ट्रक में दबने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। बाइक सवार छिंदवाड़ा के कोटक बैंक का कर्मचारी बताया जा रहा है। मौके पर राहगीरों की मदद से घायल युवक को NHI एंबुलेंस की मदद से अमरवाड़ा सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया जा रहा है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची अमरवाड़ा पुलिस जांच में जुट गई है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus