इमरान खान, खंडवा। जिले के पंधाना रोड पर पांजरिया गांव के पास देररात तेज रफ्तार ट्रक और कार में भिड़ंत हो गई। टक्कर के बाद कार को 30 मीटर तक ट्रक घसीटकर ले गया। उसके बाद रोड से नीचे गड्ढे में दोनों वाहन पलट गए। आमने-सामने की टक्कर के बाद कार चकनाचूर हो गई। कार में सवार तीन दोस्तों में से दो की मौत हो गई। जबकि तीसरे दोस्त की हालत नाजुक बनी हुई है।

घटना की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर सीएसपी पूनमचंद्र यादव ,कोतवाली टीआई सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा। आरोपी ट्रक चालक और कंडक्टर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। जानकारी के अनुसार खंडवा के टैगोर कॉलोनी में रहने वाले मोंटी उर्फ शशांक अवस्थी अपने दोस्त राहुल गोस्वामी और प्रियांशु पटेल के साथ कार लेकर खंडवा से पंधाना की ओर निकले थे। पांजरिया गांव के पास जब ये पहुंचे तो सामने से केले भरकर बुरहानपुर की ओर से आ रहे ट्रक ने इन्हें टक्कर मार दी। कार और ट्रक इतनी तेज से भिड़े थे कि कार का अगला भाग ड्राइवर सीट तक पिचक गया।

ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि ब्रेक लगाने के बाद भी 30 मीटर तक कार को वह घसीटकर ले गया। उसके बाद दोनों वाहन रोड से नीचे उतरकर पलट गए। कार का अगला भाग ट्रक में दब गया था। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। राहुल और प्रियांशु को कार से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन मोंटी को निकालने में मशक्कत करनी पड़ी। क्रेन की मदद से ट्रक को हटाया और फिर कटर से कार को काटकर मोंटी को बाहर निकाला गया। लेकिन उसकी कार के अंदर ही मौत हो चुकी थी। अस्पताल में डॉक्टर ने राहुल को भी मृत घोषित कर दिया। वहीं तीसरे दोस्त प्रियांशु की हालत नाजुक बताई जाती है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus