नीलम शर्मा, पन्ना। शहर के कोतवाली थाना अंतर्गत गल्लामंडी के पीछे लुढीयाना मोहल्ले में लिव इन रिलेशनशिप के चलते एक साथ रहने वाले युवक और महिला की कहानी का दर्दनाक अंत हो गया। मामूली विवाद में पहले युवक ने महिला पर धारदार हथियार से वार कर घायल कर दिया। महिला को खून से लथपथ देखकर खुद भी फांसी लगाकर जान दे दी।जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। वहीं शव को फांसी के फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। महिला का जिला अस्पताल में उपचार जारी है।

जानकारी के अनुसार पन्ना नगर के नारंगीबाग निवासी रक्कू बर्मन पिता बुद्धू बर्मन उम्र 35 वर्ष महिला मौसम बर्मन के साथ लिव इन रिलेशनशिप के चलते गल्लामंडी के पीछे लुढ़ीयाना मोहल्ला में एक किराए के मकान में रहते थे। आज दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि रक्कू ने महिला पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे वह लहूलुहान हो गई और गंभीर रुप घायल हो गई। महिला को खून से लथपथ देख युवक घबरा गया और घर के एक कमरे में बंद कर फांसी लगा ली। जिससे उसकी मौत हो गई। मामले की जानकारी मोहल्ला वालों ने कोतवाली पुलिस को दी। मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है।

जिला चिकित्सालय में डॉक्टर ने मरीज को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया लेकिन एम्बुलेंस नहीं दी, जिससे मरीज की मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा मचाया। जानकारी के अनुसार राम सुजान कुशवाहा उम्र 60 वर्ष निवासी ग्राम बख्तरी को बुखार की वजह से परिजनों द्वारा जिला चिकित्सालय पन्ना में भर्ती कराया गया था, जहां चिकित्सकों द्वारा उसे रीवा रेफर कर दिया। परिजनों के निवेदन पर कुछ देर बाद एंबुलेंस देने की बात कही गई। मरीज को तकलीफ बढ़ती गई परिजन चिकित्सकों एवं नर्सिंग स्टाफ से उपचार की फरियाद करते रहे पर किसी ने एक न सुनी। समय बीतता गया और मरीज की हालत बिगड़ती गई।कई घंटों तक उपचार मिला और नही एंबुलेंस मिली, जिससे मरीज ने अस्पताल में ही दम तोड़ दिया।

घटना के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया और जिला अस्पताल परिसर के बाहर कई घंटों तक रोते-बिलखते रहे। मृतक के पुत्र ओमप्रकाश कुशवाहा ने बताया कि उसके पिता की मौत के जिम्मेदार लापरवाह चिकित्सक हैं। करीब 5 घंटे तक ना इलाज किया गया और नही एंबुलेंस दी गई जिससे मरीज की मौत हो गई।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus