रवि गोयल, सक्ती। छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले के तांडुलडीह गांव में दो दिन पहले 2 युवकों की अंधविश्वास के चलते रहस्यमय तरीके से मौत हो गई थी. इस घटना से हर कोई सकते में था. वहीं पुलिस ने इस मामले से अब पर्दा उठा दिया है. युवकों को मौत की नींद सुलाने वाले कोई और नहीं बल्कि उनके घर वाले ही निकले. पुलिस ने हत्या के आरोप में परिवार के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है.

बता दें कि बाराद्वार थाना क्षेत्र के तांडुलडीह गांव में एक ही परिवार के चार सदस्य तंत्र साधना कर रहे थे, जबकि पास में ही दो युवक विक्की और विक्रम सिदार की लाश 18 अक्टूबर को पड़ी हुई मिली थी. घटना के बाद परिवार के अन्य सदस्यों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दो लोगों की दिमागी हालत भी खराब हो गई थी. युवकों की रहस्यमय मौत की जांच के लिए पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इधर जांच के लिए फोरेंसिक की टीम को भी बुलाया गया था. दो दिनों की छानबीन और फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद चौंकाने वाला खुलासा हुआ. Read More: बड़ी खबर : अंधविश्वास के भेंट चढ़ा परिवार, बाबा की फोटो लेकर साधना करते दो की मौत, 4 की स्थिति गंभीर, जांच में जुटी पुलिस

जांच में कई चौंकाने वाले हुए खुलासे

पुलिस की जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं. परिवार के सदस्यों से पूछताछ में पता चला कि मृतक दोनों युवक विक्की सिदार और विक्रम सिदार बाबा को नहीं मानते थे, जिसकी घर वाले साधना करते थे. इसी को लेकर घर के बाकी सदस्यों ने दोनों पर शैतान का साया है कहकर दोनों को बलपूर्वक भभूती खिला दी और दोनों के मुंह को दबा का रखे रहें, जिससे दोनों का दम घुटने से मौत हो गई.

घटना के बाद डरे घर वाले और करने लगे ढोंग

विक्की और विक्रम की मौत का अंदेशा होते ही परिवार के बाकी सदस्य बहन अमरीका सिदार, चंद्रिका सिदार, भाई विशाल सिदार और मां फिरित बाई के होश उड़ गए. दोनों बहन पुलिस और गांव के लोगों को धोखा देने पागलों जैसी हरकत करती रही और दोनों को जिंदा करने का दावा करते रहे. लेकिन पुलिस की कड़ाई से पूछताछ के बाद सभी की पोल खुल गई और सारी घटना क्रम को पुलिस को बता दिया.

कोर्ट में भी जज और पुलिस के सामने चली नौटंकी

चारों आरोपियों को पुलिस ने सक्ती न्यायालय में पेश किया. उस दौरान भी आरोपियों की नौटंकी देखने को मिली, जहां जज के सामने ही अजीबो गरीब हरकत कर रही थी. वहीं कोर्ट में पेश करने गए कुछ पुलिसकर्मियों पर फूंक मारकर डराने लगी.

फोरेंसिक रिपोर्ट से खुलेगा भभूती का राज

आरोपियों ने मृतक युवकों के मुंह में जबरन जो भभूती डाल कर उनको खिलाया था. उस भभूती में क्या मिला था उसकी फोरेंसिक रिपोर्ट आनी अभी बाकी है. हालांकि बल पूर्वक मुंह दबाने से उनका दम घुटा और उनकी मौत हुई, ये बात जांच में सामने आ चुकी है.

पुलिस की अपील अंधविश्वास से रहे दूर

सक्ती जिले में घटी घटना ने अंधविश्वास का एक खौफनाक चेहरा सामने ला दिया है. जिसके चलते एक पूरा परिवार तबाह हो गया. पुलिस ने भी सभी से अपील करते हुए कहा कि अंधविश्वास पर विश्वास न करें, इन सब बातों से दूर रहने की अपील की है.