Bilaspur train accident: बिलासपुर। मंगलवार शाम लालखदान के पास कोरबा-बिलासपुर मेमू पैसेंजर (68733) और मालगाड़ी की भीषण टक्कर ने 11 जिंदगियां छीन लीं. हादसे में देवरी खुर्द के ऑटो चालक अर्जुन यादव (30) और पत्नी शीला यादव (28) की मौके पर मौत हो गई. उनका ढाई साल का मासूम बेटा ऋषि यादव गंभीर घायल अवस्था में मलबे से निकाला गया. ऋषि के रेस्क्यू का दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बच्चे की चीखें गूंज रही हैं.

बता दें, हादसे में माता-पिता को खो देने के बाद घायल ऋषि अपोलो अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहा है. मालगाड़ी गार्ड शैलेश चंद्रा ने कूदकर जान बचाई. लोको पायलट विद्या सागर समेत 20 यात्री घायल हैं.

 हादसे के 24 घंटे बाद भी रेलवे की लापरवाही रुकने का नाम नहीं ले रही. कोटमीसोनार-जयरामनगर स्टेशन के बीच एक ही ट्रैक पर दो मालगाड़ियां और एक यात्री ट्रेन खड़ी दिखीं. आगे-पीछे मालगाड़ियां, बीच में पैसेंजर-यात्रियों में हड़कंप मच गया. कई यात्री ट्रेन से कूदकर भागे. वीडियो में चीखते लोग नजर आ रहे हैं.

देखें मासूम ऋषि का वीडियो: