स्पोर्ट्स डेस्क. ओलंपिक में हिस्सा लेना और वहां मेडल जीतना हर खिलाड़ी का सपना होता है, और इसके लिए वो पूरी कोशिश भी करता है, ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करना इतना आसान नहीं होता है, उससे पहले कड़ी मेहनत करनी पड़ती और बेहतर खेल दिखाना  होता है, तब जाकर ओलंपिक में टिकट मिलती है, इसीलिए तो ओलंपिक में दुनियाभर के धुरंधर खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं। और इसीलिए ओलंपिक में काफी टफ कंपटीशन होता है.

घुड़सवारी में भारतीय घुड़सवार ने कमाल कर दिया है, और टोक्यो ओलंपिक के लिए अपना टिकट पक्का कर लिया है, दो दशक बाद ओलंपिक में टिकट हासिल करने वाले पहले भारतीय घुड़सवार हैं फवाद मिर्जा.

फवाद मिर्जा ने आधिकारिक तौर पर टोक्यो आलंपिक का टिकट हासिल कर लिया है, इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ इक्वेस्ट्रियन ने एक जनवरी 2019 से 31 दिसंबर 2019 तक के सभी रिजल्ट को शामिल करते हुए ताजा रैंकिंग जारी कर दी है, जिसके बाद फवाद मिर्जा के टोक्यो ओलंपिक में क्वालीफिकेशन की पुष्टि हुई है.

फवाद मिर्जा की उम्र अभी 27 साल है, उन्होंने साल 2018 में एशियन गेम्स के इंडिविजुअल इवेंट में सिल्वर मेडल जीता था, फवाद मिर्जा ने पिछले साल अपने पहले घोड़े फेर्नहिल फेसटाइम से 34 और दूसरे घोड़े टचिंगवुड से 30 प्वाइंट बनाए थे.

फवाद मिर्जा तीसरे भारतीय घुड़सवार  

फवाद मिर्जा से पहले भारत की ओर से घुड़सवारों में सबसे पहले इम्तियाज अनीस और विंग कमांडर आईजे लांबा ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.

इम्तियाज अनीस साल 2000 में सिडनी ओलंपिक में तो वहीं आईजे लांबा ने 1996 में अटलांटा ओलंपिक में उतरे थे.

जानिए क्या बोले फवाद मिर्जा ?

भारतीय घुड़सवार फवाद मिर्जा टोक्यो ओलंपिक का टिकट हासिल करने के बाद काफी उत्साहित हैं, लेकिन साथ ही उन्होंने कहा है कि अभी काफी काम करना बाकी है, वो जितना बेहतरीन दे सकते हैं अब वे उसकी तैयारी करेंगे और टूर्नामेंट में शानदार लय के साथ एंट्री करेंगे.