होशियारपुर : पंजाब के सी.एम. भगवंत मान आज होशियारपुर में शिक्षकों का सम्मान किए साथ ही अध्यापकों को लेकर अहम घोषणा भी किए हैं। उन्होंने इस दौरान शिक्षा को बेहतर करने के लिए हर संभव प्रयास करने की बात कही।
मुख्यमंत्री मान ने आज अध्यापक दिवस पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में 77 अध्यापकों को सम्मानित किया। उन्होंने 55 अध्यापकों को स्टेट अवॉर्ड, 10 को यंग टीचर अवॉर्ड, 5 अध्यापकों को प्रबंधकीय अवॉर्ड और 7 अध्यापकों को सम्मानित किया। इस दौरान सम्मानित हुए शिक्षकों के चेहरे में खुशी अलग ही नजर आ रही थी।

इस दौरान सी.एम. मान ने अध्यापक दिवस की बधाई देते हुए ऐलान किया कि आने वाले दिनों में अध्यापकों की भर्ती की जाएगी। इसमें पंजाबी के साथ-साथ अन्य विषयों के अध्यापक भी होंगे। इस घोषणा से एक ओर जहां रोजगार के साधन बनेगी वहीं दूसरी ओर बच्चो का उज्ज्वल भविष्य भी बनेगा।
- गोमती नगर विस्तार जमीन घोटाला : हाईकोर्ट ने पुलिस की जांच को बताया असंतोषजनक, विजिलेंस को सौंपा केस, राजनीतिक ताकतों का हाथ होने की आशंका
- नीतीश-शाह की 30 मिनट की मुलाकात में फाइनल हुआ सीट बंटवारा, NDA चुनावी अभियान पर बनी रणनीति
- एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुए बीजेपी विधायक: पिछले दिनों जारी किया था वारंट, ये है पूरा मामला
- डायल 112 प्रोजेक्ट में कार्यरत पूर्व सैनिक 17 दिनों से हड़ताल पर, कहा – अब तक सिर्फ आश्वासन, सम्मान नहीं
- जगदीशपुर में भीषण सड़क हादसा, छड़ लदा ट्रक पईन में पलटा, चालक-खलासी की दर्दनाक मौत