
होशियारपुर. होशियारपुर के थाना माहिलपुर की पुलिस ने नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्कर से 1 किलो अफीम बरामद हुई है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. तस्कर को जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा. तस्कर की पहचान अजय पाल निवासी पिंड सिंडोली थाना विजय जिला राज्य उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है.
थाना माहिलपुर के एएसआई हरभजन सिंह साथी कर्मचारियों की जांच के सिलसिले में गांव भुल्लेवाल गुजरां मोड़ पर पहुंचे. जब वह जैजो रोड पर मोड़ – के पास पहुंचे तो एक व्यक्ति संदिग्ध हालत में अपने दाहिने हाथ में मोम का लिफाफा पकड़े खड़ा था. पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया तो वह वहां से भागने लगा तो पुलिस ने उसे पकड़ लिया. उसने अपना नाम अजय पाल पुत्र हरी चंद निवासी पिंड सिंडोली थाना विजय जिला राज्य उत्तर प्रदेश निवासी थाना नेहरू नंगल जिला होशियारपुर बताया. अजय पाल ने उपरोक्त पुलिस पार्टी को देखकर अपने सिर से काले रंग का लिफाफा निकाल लिया.

पुलिस ने जब लिफाफे की जांच की तो उसमें से कुल 990 ग्राम अफीम बरामद हुई. पुलिस ने मामला दर्ज किया गया. पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है. पता करें कि वह इतनी भारी मात्रा में अफीम कहां से लाता था और इसे किसके पास ले जाकर भेजता था.
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 16 March: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
- 16 March Horoscope : इस राशि के जातकों के घर में हो सकता है कोई शुभ कार्य, जानें कैसा रहेगा आपका दिन …
- 16 मार्च महाकाल आरती: भगवान महाकालेश्वर का दिव्य श्रृंगार, घर बैठे यहां कीजिए दर्शन
- शिक्षा विभाग का कारनामा: 11 साल पहले जिस शिक्षक की हो चुकी मौत, उसे भेज दिया शो कॉज नोटिस
- ‘संविधान से छेड़छाड़ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं’, स्वामी प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान, बोले- आरक्षण खत्म करने वाली सरकार को सत्ता में रहने नहीं दिया जाएगा