होशियारपुर. होशियारपुर के थाना माहिलपुर की पुलिस ने नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्कर से 1 किलो अफीम बरामद हुई है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. तस्कर को जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा. तस्कर की पहचान अजय पाल निवासी पिंड सिंडोली थाना विजय जिला राज्य उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है.
थाना माहिलपुर के एएसआई हरभजन सिंह साथी कर्मचारियों की जांच के सिलसिले में गांव भुल्लेवाल गुजरां मोड़ पर पहुंचे. जब वह जैजो रोड पर मोड़ – के पास पहुंचे तो एक व्यक्ति संदिग्ध हालत में अपने दाहिने हाथ में मोम का लिफाफा पकड़े खड़ा था. पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया तो वह वहां से भागने लगा तो पुलिस ने उसे पकड़ लिया. उसने अपना नाम अजय पाल पुत्र हरी चंद निवासी पिंड सिंडोली थाना विजय जिला राज्य उत्तर प्रदेश निवासी थाना नेहरू नंगल जिला होशियारपुर बताया. अजय पाल ने उपरोक्त पुलिस पार्टी को देखकर अपने सिर से काले रंग का लिफाफा निकाल लिया.
पुलिस ने जब लिफाफे की जांच की तो उसमें से कुल 990 ग्राम अफीम बरामद हुई. पुलिस ने मामला दर्ज किया गया. पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है. पता करें कि वह इतनी भारी मात्रा में अफीम कहां से लाता था और इसे किसके पास ले जाकर भेजता था.
- Israel Hamas Ceasefire: हमास ने इजरायल की 3 महिला बंधकों को किया रिहा, बाइडेन ने कहा- गाजा में बंदूकें शांत हो गई
- Kho Kho World Cup 2025: खो-खो का वर्ल्ड चैंपियन बना भारत, महिला और पुरुष दोनों टीमों ने जीता फाइनल
- शादी के बंधन में बंधे ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा, तस्वीरें आई सामने, जानिए कौन हैं दुल्हनियां ?
- मौत से आमना-सामनाः ग्रामीण पर तेंदुए ने किया हमला, फिर आदमखोर से भिड़कर युवक ने ऐसे बचाई जान…
- Today’s Top News: साय कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसलों पर लगी मुहर, सैफ पर हमले के संदिग्ध को पूछताछ के बाद छोड़ा, 2 ईनामी समेत 3 नक्सली गिरफ्तार, वरिष्ठ वकील पर हमला करने वाले की कोर्ट में धुनाई… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें