पंजाब के होशियापुर के एक युवक की इटली में मौत हो गई है। युवक की लाश जंगल में मिली, जिसके बाद इसकी जांच पुलिस कर रही है। युवक की उम्र 30 साल के बताई गई है, उसका नाम संदीप था जो कि होशियारपुर ज़िले के सलेमपुर गाव का रहने वाला था। जानकारी के अनुसार, मृतक कुछ साल पहले बेहतर भविष्य के लिए विदेश गया था।
संदीप के पिता ने जानकारी देते हुए बताया कि संदीप इटली में अपनी बहन के पास गया था और बहुत अच्छा काम कर रहा था, लेकिन 28 तारीख़ को संदीप को अपनी बहन के घर जाना था और जब वह काम से बाहर निकला तो अपनी बहन के घर नहीं पहुंचा, जिसके बाद उसकी बहन और उसके जीजा ने इस संबंध में थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।

लगातार पूछताछ करने के बाद इटली पुलिस ने उसकी काफ़ी तलाश की, लेकिन तीसरे दिन दुर्भाग्यपूर्ण खबर आई कि इटली के जंगलों में एक शव पड़ा है। मृतक की बहन ने जाकर उसकी पहचान की तो पता चला कि वह संदीप का शव था। संदीप के घर में उसके माता पिता है। मृतक के परिवार ने पंजाब और केंद्र सरकार से संदीप का शव पंजाब लाने की मांग की है।
- दहेज मृत्यु केस में हाईकोर्ट ने ट्रायल कोर्ट का फैसला पलटा, पति हुआ दोषमुक्त
- पूर्व मंत्री ने सरकारी बंगले को बनाया ‘मरीज घर’, रुकने से लेकर भोजन और इलाज फ्री, देखने पहुंचे CM डॉ. मोहन
- भाजपा ने जितने मंदिर तोड़े, उतना घरती पर… अखिलेश यादव का करारा हमला, कहा- न क्यूटो बना और न काशी रह गई
- रायपुर में दाऊ अग्रवाल समाज का कवि सम्मेलन कल: प्रसिद्ध कवि शशिकांत यादव ने कहा- लल्लूराम डॉट कॉम के डिजिटल मंच ने कवियों को दी नई पहचान
- गोवंश का सिर काटकर कचरे में फेंका, मंजर देख सहम उठे लोग, हिंदू संगठन में आक्रोश, निकाली अर्थी


