ओमस्क, रूस। रूस में विपक्षी नेता अलेक्सेई नावाल्ने अस्पताल में जीवन और मृत्यु के बीच संघर्ष कर रहे हैं. माना जा रहा है कि चाय में उन्हें जहर मिलाकर दिया गया, जिसके बाद से उनकी हालत खराब है. अलेक्सेई को उपचार के लिए जर्मनी का एयरएंबुलेंस विशेषज्ञ डॉक्टरों के साथ पहुंचने वाला है, लेकिन अलेक्सेई के सहयोगियों का आरोप है कि उन्हें अस्पताल प्रबंधन नहीं छोड़ रहा है.

अलेक्सेई नावाल्ने की प्रवक्ता किरा यार्मस्क ने डॉक्टरों के प्रमुख से हुई चर्चा का हवाला देते हुए कहा कि अलेक्सेई की हालत अस्थिर है, और अस्पताल उनके रिश्तेदारों के बेहतर चिकित्सा के लिए दूसरी जगह शिफ्ट करने की मांग को नजरअंदाज कर रहा है. बता दें कि नावाल्ने जीवन और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं, जो उनके सहयोगियों के अनुसार चाय में मिलाकर दिया गया था. चाय पीने के बाद ही उनकी तबीयत खराब हुई है. हालांकि, सर्बियाई शहर ओमस्क में जिस अस्पताल में उनका उपचार किया जा रहा है, वहां के डॉक्टरों ने इसकी पुष्टि नहीं की है, लेकिन इसे खारिज भी नहीं किया है.

प्रवक्ता यार्मस्क ने सोशल मीडिया में लिखा है कि अलेक्सेई को ले जाए जाने पर प्रतिबंध लगाया जाना उनकी जान लेने के समान है, जिसे डॉक्टरों द्वारा इस कार्य को करने के लिए छूट देने वाली अथॉरिटी द्वारा किया जा रहा है.