अजयारविंद नामदेव, शहडोल। शहडोल के बुढार शासकीय अस्पताल में बड़ी लापरवाही सामने आई है। जहां वृद्धा को इलाज के दौरान खांसी की दवा देने की जगह जू मारने की दवाई पिला दी। सिरप पीते ही व्रद्धा की हालात बिगड़ने लगी। जब यह बात परिजनों को पता चला तो परिजन अस्पताल पहुंच कर हंगामा किया। परिजनों ने इस लापरवाही के लिए अस्पताल प्रबंधन को दोषी ठहराया।

धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर दादा को उतार दिया मौत के घाट, मारने के बाद घर पहुंचकर खाया खाना फिर कपड़े बदलकर पहुंचा घटनास्थल, लेकिन एक क्लू ने पुलिस को पहुंचा दिया हत्यारे पोते तक

दरअसल धनपुरी नगरपालिका क्षेत्र की रहने वाली 65 वर्षीय वृद्धा राज कुमारी जायसवाल पिछले कुछ दिनों से खासी से पीड़ित है। परिवार को लोगों ने वृद्धा को इलाज के लिए बुढार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने वृद्धा की जांच की। डॉक्टर ने उन्हें खासी की सिरप देने की बात कही। वहीं लेकिन अस्पताल के कर्मचारियों की लापरवाही के चलते खांसी की सिरप की बजाय जू मारने वाली दवा पिला दी।

वंडर बाबा: हिंदू देवी-देवताओं की फोटो लगाकर व्यापार करने वाली कंपनियों के खिलाफ भारत भ्रमण कर रहे, 3 साल में पूरी करेंगे एक लाख किमी बाइक यात्रा, VIDEO

जू मारने वाली दवाई पीते ही वृद्धा की हालत बिगड़ने लगी। हालत बिगड़ता देख परिजनों को शंका हुई। इसके बाद खांसी के सिरप को देखा तो उनके होश उड़ गए। आनन फानन में परिजनों ने पहले वृद्धा को प्राथमिक इलाज दिलाया। इसके बाद वृद्धा की हालत में सुधार आया। बुढार अस्पताल की इस लापरवाही पर परिजनों ने नारजगी जताते हुए बुढार अस्पताल के जिम्मेदारों से शिकायत करत हुए मामले में अपति दर्ज कराई है।

पानी के लिए भिड़ी महिलाएंः दो दिन बाद टैंकर पहुंचा तो पहले पानी भरने के लिए आपस में लड़ने लगी, बर्तनों से एक दूसरे पर हमला किया।

मरीज के साथ आई महिला ही जल्दबाजी में जू मारने वाली दवाई ले आई थी

मामला चाहे जो भी शासकीय अस्पतालों में अच्छी स्वास्थ्य सुविधा का दावा करने वाली कर्मचारियों की इस करतूत ने अच्छी स्वास्थ्य सुविधा दोने का दावा करने का दावा करने वाली स्वास्थ्य विभाग की पोल खोल कर रख दी है। वहीं इस पूरे मामले में बुढार बीएमओ सचिन कारखुर ने कहा कि इलाज के दौरान वृद्धा और उसके साथ एक युवती जल्दबाजी में एक अन्य खुजली वाले मरीज की दवा ले कर चली गई थी। जबकि उनको खासी की ही दवा दी गई थी।

नगर निगम के कर वसूली अभियान को हाईकोर्ट का झटका, सरकारी संस्थानों से संपत्ति टैक्स वसूली मामले में नोटिस जारी, केंद्रीय शिक्षण संस्थान IITTM पहुंचा उच्च न्यायालय

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus