
सागर। जिले में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन व बुंदेलखंड मेडीकल कालेज पर लापरवाही के आरोप भी लगने लगे है, और ये आरोप बीजेपी के पूर्व महापौर ने लगाए हैं। हालांकि, सत्ता पक्ष से लगे आरोपो के बाद प्रशासन ने चुप्पी साध ली है।
बीजेपी के पूर्व महापौर अभय दरे ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर कहा है कि सागर सीएमएचओ व बीएमसी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सरकार की मंशा को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. मैने 30 मार्च को अपना सेम्पल दिया, मुझे 31 मार्च को बताया गया कि मेरा नाम कोरोना मरीजों की लिस्ट में नहीं है, इसलिए आप की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं है। 3 अप्रैल की रिपोर्ट में मेरा नाम पॉजिटिव आया। इस मामले की समीक्षा होनी चाहिए। मैं इस मामले को वरिष्ठ लोगों के सामने रखूंगा।
ताजा आंकड़ों की बात करें तो सागर में आज तक एक्टिव केसों की संख्या 765 बताई जा रही है, जिनमें से 270 मरीज होमाइसोलेशन में है। बाकी का इलाज निजी और बीएमसी हॉस्पिटल में जारी है, वहीं मुख्य चिकित्सा एवम स्वास्थ्य अधिकारी सुरेश बौद्ध ने महापौर के आरोपो को सिरे से नकार दिया है।