दीपक कौरव, नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में एक शर्मनाक घटना ने सबको स्तब्ध कर दिया है। जिला अस्पताल में कार्यरत एक महिला के साथ दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी अस्पताल का ही मैनेजर है, जिसने नौकरी का झांसा देकर महिला को अपने जाल में फंसाया। पीड़िता ने हिम्मत दिखाते हुए कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

READ MORE: Tikamgarh News: खेत की फसल काटते वक्त लापता 4 साल की मासूम का शव खुले कुएं में मिला, पोस्टमॉर्टम से खुलेगा मौत का राज

जानकारी के मुताबिक, पीड़िता ने आरोप लगाया है कि जिला अस्पताल के प्रबंधक अजीत तिवारी ने उसे बेहतर नौकरी दिलाने का लालच दिया। अगस्त-सितंबर में अस्पताल में मरीजों का खाना बनाने का काम करने वाली यह महिला 9 अक्टूबर की शाम काम के सिलसिले में आरोपी के घर पहुंची। वहां अजीत ने उसे अंदर बुलाया, दरवाजा बंद किया और अश्लील हरकतें करते हुए जबरन दुष्कर्म किया। किसी तरह जान बचाकर बाहर निकली पीड़िता सीधे थाने पहुंची और अपनी आपबीती सुनाई।

READ MORE: निजी स्कूल के प्राचार्य पर नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप: अकेली पाकर करने लगा अश्लील बातें, डर से 10 दिन तक गुमशुम रही बच्ची   

एसडीओपी मनोज गुप्ता  ने बताया कि हमें पीड़िता की शिकायत मिली है। आरोपी अजीत तिवारी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 के तहत दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच पूरी तेजी से चल रही है और आरोपी की तलाश में टीमें लगी हुई हैं।  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H