Crime News. एक शर्मनाक मामला आगरा से सामने आया है. ताजगंज थाना इलाके में देवरी रोड के एक अस्पताल के संचालक ने नर्स को नाइट ड्यूटी के लिए जबरदस्ती रोक लिया. संचालक ने अपने चेंबर में बुलाकर नर्स को नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर रातभर रेप किया. पीड़िता ने प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है.

पीड़िता ने शिकायत में बताया कि प्रबंधक ने रातभर चैंबर में ही बंधक बनाकर रखा. पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास में लगी है. पुलिस को दी तहरीर में पीड़िता ने बताया कि वह देवरी रोड स्थित एक अस्पताल में नर्सिंग हेल्पर का काम करती है. ताल सेमरी निवासी राकेश कुमार अस्पताल का साझीदार संचालक है. 2 अगस्त की रात को राकेश ने उसे रात की ड्यूटी के लिए रोक लिया. कहा कि महिला मरीज को आना है, इस पर वो रुक गई.

इसे भी पढ़ें – टीसी लेने आई छात्रा को अगवा कर चलती कार में रेप, ब्लैकमेलिंग से आहत पीड़िता ने दी जान

रात करीब 11:30 बजे आरोपी ने उसे अपने चैंबर में बुलाया. उसे कोल्डड्रिंक पिलाई, इससे उसे चक्कर आने लगे. इसके बाद राकेश छेड़छाड़ करने लगा. विरोध पर कपड़े फाड़ दिए. उसके साथ रेप किया. पूरी रात अपने बंद रखा. सुबह राकेश भाग निकला. उस समय वह काफी दहशत में थी, किसी को कुछ नहीं बताया. बाद में परिजन को जानकारी दी. उन्होंने हिम्मत बंधाई तो पुलिस से शिकायत की.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक