रायपुर. राजधानी के मित्तल अस्पताल की लापरवाही उजागर हुई है. अस्पताल में पिछले 8 दिन से भर्ती मरीज आज सुबह करीब 4 बजे भाग गया और इसकी भनक तक अस्पताल प्रबंधन को नहीं लगी. मरीज के भागने से परिजन चिंतित है. परिजनों ने पंडरी थाने में अस्पताल के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज करवाया है.

मिली जानकारी के मुताबिक अस्पताल में भर्ती मरीज का नाम राजकुमार खलखो है, जो कि रायगढ़ जिले का रहने वाला है. परिजनों ने राजकुमार को 8 दिन पहले बुखार सर में चढ़ने के कारण थोड़ी दिमागी हालात ठीक नहीं होने की वजह से मित्तल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज चल रहा था.

बताया ये भी जा रहा है कि मरीज राजकुमार इलाज के दौरान अस्पताल से पहले भी दो तीन बार भागने का प्रयास कर चुका है, लेकिन वह भागने में कामयाब नहीं हो सका. अब बुधवार सुबह वह अस्पताल प्रबंधन को चकमा देकर भागने में कामयाब हो गया.

वहीं परिजनों ने पंडरी थाने में अस्पताल के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज करवाया है और कहा है कि मरीज आईसीयू में भर्ती था, दो दिनों से मरीज अच्छा महसूस कर रहा था, डॉक्टर से कहा गया कि मरीजी को अच्छा लग रहा है उसे डिस्चार्ज किया जाए, लेकिन डॉक्टर आशीष मित्तल ने आईसीयू से निकलकर दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया और कहा कि कब डिस्चार्ज करना है मैं बताऊंगा, जिसके बाद मरीजी भाग गया.