बिलासपुर। कोरोना काल में संक्रमितों के इलाज से इंकार किए जाने पर स्वर्ण जयंती नगर स्थित आरबी अस्पताल प्रबंधन को लाइसेंस निरस्त के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने शनिवार को नोटिस जारी किया है.

बिलासपुर के सीएचएमओ की ओर से आरबी अस्पताल को जारी नोटिस में बताया गया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से 13 मार्च को राज्य में कोरोना वायरस के रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु अधिसूचना जारी किया गया था, जिसमें कोरोना के रोकथाम के लिए निजी स्वास्थ्य क्षेत्रों का योगदान लेने की बात कही गई थी. इसके बाद 28 मार्च को राज्य सरकार की ओर से समस्त शासकीय एवं निजी स्वास्थ्य सेवाएं को अत्यावश्यक सेवाएं घोषित किया गया है. यही नहीं एक सितंबर को जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयोजित निजी अस्पतालों की बैठक में कोविड मरीजों को भर्ती कर उपचार करने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन अब तक आरबी अस्पताल प्रबंधन द्वारा कोविड मरीजों को भर्ती कर उपचार प्रारम्भ नहीं किया गया है.

सीएचएमओ ने 100 बिस्तरों का सर्वसुविधायुक्त अस्पताल होने के बावजूद वैश्विक महामारी एवं आपदा काल में कोविड मरीजों को सेवाएं दिए जाने से इंकार किए जाने की बात कही. उन्होंने छग राज्य उपचर्यागृह तथा रोगोपचार संबंधी स्थापनाएं अनुज्ञापन अधिनियम, 2010 व
नियम 2013 में बनाये गये प्रावधान व छग शासन द्वारा घोषित अत्यावश्यक सेवाओं का उल्लघंन किए जाने पर लाइसेंस निरस्त करने से 30 दिन पहले सूचित करने की जानकारी दी.