न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतहरी का एक वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक नर्स मरीज के परिजन के साथ अभद्रता करते हुए दिखाई दे रही हैं। बताया जा रहा है कि, टाइफाइड मलेरिया से ग्रसित मरीज के परिजन ने नर्स से ईलाज करने की बात कही जिसपर नर्स ने ईलाज न कर मरीज के परिजनों के साथ अभद्रता की।

Government Job News: सरकारी टीचर बनने का सुनहरा अवसर, प्रदेश में जल्द होगी शिक्षकों की भर्ती

मामला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतहरी का है। जहां पर टाइफाइड मलेरिया से ग्रसित मरीज मेघा रानी मिश्रा उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम सिवनी के पिता हरिमोहन मिश्रा ने उपचार के लिए एडमिट कराया था। डॉक्टर दास ने अस्पताल में उपस्थित नर्स को जांच एवं दवा करने का कहा। जिस पर नर्स रुचि इलाज करने के नाम पर परिजनों से अभद्रता पर उतारू हो गई।

हिस्ट्री शीटर की धुनाई, VIDEO: युवती ने सैंडल से सरेराह जमकर पीटा, छेड़छाड़ करने पर पब्लिक ने पकड़ा

परिजनों के कई बार मिन्नते करने के बावजूद भी वह छुट्टी का बहाना बताकर अपने कर्तव्य से विचलित होती। परिजनों ने बताया कि, उन्होंने कई बार चिकित्सक को इस संबंध में जानकारी दी। फिर भी नर्स लगातार अभद्रता करती रही। वहीं पूरे मामले में जैतहरी बीएमओ मोहन सिंह श्याम ने बताया कि मामले की जानकारी सीएमएचओ को दे दी गई है। जल्दी कार्रवाई की जाएगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H