समीर शेख, बड़वानी। मध्य प्रदेश के आदिवासी बाहुल्य बड़वानी जिले में विद्यार्थियों को पढ़ाई की सुविधा मिले इसके लिए करोड़ों रुपए की लागत से छात्रावास का निर्माण किया गया। लेकिन संसाधन के अभाव में विद्यार्थियों को इनका लाभ नहीं मिल पा रहा है। इसी को लेकर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने छात्रावास भवन के सामने देर रात धरना प्रदर्शन कर जमकर हंगामा किया। छात्र-छात्राओं के हंगामा करने के बाद कॉलेज प्रशासन हरकत में आया और प्राचार्य सहित कॉलेज समिति के लोग मौके पर पहुंचे।
करोड़ों की लागत से बना भवन शोपीस
छात्रा संजना चौहान ने बताया कि, करोड़ों रुपए की लागत का भवन शोपीस बनकर रह गया है। भवन का संचालन नहीं होने के कारण मजबूरी में विद्यार्थियों को किराए के कमरों में रहना पड़ रहा है। विद्यार्थी नए भवन की शुरुआत का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन छात्रावास भवन शुरू नहीं किया जा रहा है। भवन बनकर पूरी तरह से तैयार है। उसके बाद भी भवन को शुरू नहीं किया जा रहा है।
2 साल से बंद है छात्रावास
एनएसयूआई नेता बादल गिरासे ने बताया कि, बड़वानी शहर में पीआईयू विभाग ने करोड़ों रुपए की लागत से तीन छात्रावास भवन का निर्माण किया है। इसमें से दो छात्रावास 2 साल वह एक छात्रावास 2 माह से बन कर तैयार है। लेकिन उनका उपयोग नहीं हो पा रहा है। इन भवनों का संचालन व रखरखाव नहीं होने के कारण असामाजिक तत्व भवन को नुकसान पहुंचा रहे हैं। इसके कारण विद्यार्थियों के उपयोग होने के पहले ही भवन जर्जर होने की संभावना बनी हुई है। समय रहते इन भवनों का उपयोग नहीं किया गया तो विद्यार्थियों को सुविधा नहीं मिल पाएगी।
पीआईयू विभाग की ईई आरती यादव ने बताया कि, ट्रेचिंग ग्राउंड के पास व ऑफीसर कॉलोनी के पास संयुक्त बालक और बालिका छात्रावास का निर्माण किया गया है। जिसकी लागत करीब 9 करोड़ 95 लाख रुपए है। यह भवन तीन मंजिला है। जिसमें 150-150 सीट के आधार पर निर्माण किया गया है। इन दोनों भवनों को बनाकर विभाग को करीब दो साल पहले ही दे दिया है। भवनों में संसाधन नहीं होने के कारण उसका संचालन शुरू नहीं हो पाया है।
श्रीराम-जानकी विवाह महोत्सव: पालकी को मिलेगा नया स्वरूप, दुल्हन की तरह सज रहा रामराजा का मंदिर
शासकीय कन्या महाविद्यालय बड़वानी के प्राचार्य यह कन्या महाविद्यालय का छात्रावास भवन है। इसको शुरू करने के प्रयास हम लोगों के द्वारा किए जा रहे हैं। छात्राएं दो-तीन बार हमसे मिल भी चुकी है। और हमने इन्हें आश्वासन भी दिया है कि हम प्रयास कर रहे हैं। जल्द से जल्द भवन को चालू करवाया जाएगा। स्टाफ की कमी है कर्मचारियों पर्याप्त उपलब्ध हो जाए। संचालन के लिए अतिरिक्त व्यय मिल जाए। परिसर की अच्छे से साफ सफाई हो जाए क्योंकि भवन के पास ट्रेचिंग ग्राउंड है। नालियों का गंदा पानी भी यहां जमा हो रहा है। इसके कारण भी हम यहां संचालन नहीं कर पा रहे हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक