न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के कन्या शिक्षा परिसर कोतमा में छात्राओं की बेरहमी से पिटाई मामले के बाद प्रभारी अधीक्षका प्रभा मरावी को कलेक्टर ने निलंबित कर दिया है। अधीक्षक ने छात्रावास में निवासरत कक्षा सातवीं की 28 छात्राओं की लोहे के पाइप से बेरहमी से पिटाई की थी। बीते तीन फरवरी को कोतमा थाना में हुई शिकायत के बाद थाना प्रभारी द्वारा इस पर मामला भी दर्ज किया गया था।
READ MORE: मासूम से दुष्कर्म के आरोपी को कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा, एक हजार का जुर्माना, 5 लाख का मुआवजा दिलाने की अनुशंसा
कलेक्टर हर्षल पंचोली ने मध्यप्रदेश सिविल सेवा नियम 1966 के नियम 9 के तहत तत्काल प्रभाव से प्रभारी अधीक्षक को निलंबित किया है। निलंबन अवधि में मुख्यालय शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पडमनिया विकासखंड पुष्पराजगढ़ जिला अनूपपुर नियत किया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्तों की पात्रता होगी।
READ MORE: हैवानियत! अवैध संबंध के शक में पति ने की पत्नी की बेरहमी से हत्या, धारदार हथियार से रेता गला
बता दें कि कन्या शिक्षा परिसर कोतमा की प्रभारी अधीक्षिका एवं मध्यमिक शिक्षक शासकीय हाई स्कूल बैहाटोला प्रभा मरावी द्वारा 2 फरवरी की रात कक्षा सातवीं में अध्ययनरत 28 छात्रावासी छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार करते हुए अपशब्दों का प्रयोग कर आकरण लोहे की पाइप से मारने और इसी प्रकार व्यवहार करने की धमकी के संबंध में प्राचार्य को अवगत कराया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए शासकीय कन्या शिक्षा परिसर कोतमा के प्राचार्य ने उक्त कृत्य के विरुद्ध अभिभावकों के समक्ष थाना कोतमा में प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज कराई गई। जिस पर पुलिस ने 3 फरवरी बसंत पंचमी के दिन प्रभारी अधीक्षिका के खिलाफ 296, 115(2), 351 (3) बीएनएस एवं 75 बालको के देखरेख संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें