कपिल मिश्रा, शिवपुरी। शिवपुरी जिले के छर्च थाना क्षेत्र के परासरी के जंगल में आज एक हॉट एयर बैलून की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। यह हॉट एयर बैलून कूनो नेशनल पार्क में चल रहे कूनो फॉरेस्ट फेस्टिवल से उड़ा था। इसके बाद वह अनियंत्रित होकर छर्च थाना क्षेत्र के पारासरी के जंगल तक पहुच गया। जहां हॉट एयर बैलून की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। हॉट एयर बैलून में दो पर्यटक और एक ऑपरेटर सवार था।

Viral Video: सास और बहू में जबरदस्त मारपीट; एक-दूसरे का बाल खींचकर करती रहीं युद्ध, इधर बेटा करता रहा कमेंट्री

बताया गया है कि हॉट एयर बैलून पर्यटकों के लिए कूनो फॉरेस्ट फेस्टिवल में उपलब्ध कराए गए थे। जहां रस्सी की मदद से उसे 100 मीटर की ऊंचाई तक उड़ाया जा रहा था। आज दो पर्यटक और एक ऑपरेटर हॉट एयर बैलून में सवार होकर हवा की सैर पर निकले थे।

लेकिन रस्सी टूट जाने की वजह से हॉट एयर बैलून अनियंत्रित होकर कूनो नेशनल पार्क से निकलकर शिवपुरी जिले के छर्च थाना क्षेत्र के पाराशरी के जंगल तक पहुंच गया। जहां ऑपरेटर ने एयर बैलून की इमरजेंसी लैंडिंग कराई। उसमें सवार तीनों लोग सुरक्षित बताए गए हैं। बताया गया है कि इसके बाद कूनो फॉरेस्ट फेस्टिवल के प्रबंधन के द्वारा ट्रक के जरिए हॉट एयर बैलून को समेट कर ले जाया गया।

इंदौर घूमने आए विदेशी पर्यटकों ने उड़ाई यातायात नियमों की धज्जियां: कार की छत पर बैठकर घूमा पूरा शहर, फोटो वायरल

बता दें कि कूनो नेशनल पार्क में 17 दिसंबर से कूनो फॉरेस्ट फेस्टिवल उत्सव की शुरुआत हो चुकी है। यह फेस्टिवल 21 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा। इस फेस्टिवल में पैरासेलिंग, हॉट एयर बैलून, साइलेंट डीजे, फ्री फ्लाइट्स, पैराग्लाइडिंग जैसी सुविधा फेस्टिवल को रोमांचित करने के लिए लाया गया था।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus