सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर। हवा की दिशा बदलने से छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. मौसम वैज्ञानिक का अनुमान है कि ये स्थिति आने वाले 20 जनवरी तक बनी रहेगी और 20 जनवरी के बाद तापमान में एक बार फिर गिरावट दर्ज की जाएगी.

तापमान को लेकर मौसम वैज्ञानिक एच.पी चंद्रा ने बताया कि दक्षिण पूर्व से गर्म हवा आने की वजह से प्रदेश के न्यूनतम और अधिकतम तापमान में वृद्धि हुई है, जो 20 जनवरी तक जारी रहने की संभावना है. उत्तर के क्षेत्र में न्यूनतम तापमान में 1 डिग्री की वृद्धि होगी.

वहीं दुर्ग और रायपुर संभाग में 2 डिग्री के आसपास न्यूनतम तापमान में वृद्धि संभावित है. प्रदेश में इस बीच मौसम शुष्क रहने और आकाश के साफ रहने की संभावना बन रही है.

तापमान-

रायपुर- 15.0
माना एयरपोर्ट- 14.0
बिलासपुर- 12.2
पेंड्रा रॉड- 10.2
अम्बिकापुर- 08.5
जगदलपुर- 11.0
दुर्ग- 11.0
राजनांदगांव- 14.3
लाभांडी- 10.6
कवर्धा- 12.5
बलरामपुर- 05.4