भोपाल। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए नाइट कर्फ्यू के दौरान दुकान को बंद कराते समय पुलिस जवानों पर हमला करने का मामला सामने आया है. चाय दुकान संचालक ने पुलिस जवानों पर गर्म-गर्म चाय फेंक दिया. वहीं दुकाने में बैठे लोगों ने पुलिस जवानों के साथ धक्का-मुक्की भी की. घटना में एक एएसआई सहित 3 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. मामले में पुलिस ने 16 आरोपियों पर मामला दर्ज कर मुख्य आरोपी जाहिर समेत 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

बता दें कि भोपाल में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए संडे को लॉकडाउन रहता है. इसके लिए शनिवार रात 9 बजे के बाद नाइट कर्फ्यू लग जाता है. हनुमानगंज पुलिस शनिवार रात 11 बजे काजी कैंप गली नंबर 4 में एक चाय की दुकान खुलने की सूचना मिली थी. सूचना पर एसआई संजय दुबे, एएसआई अरविंद जाटव और हेड कांस्टेबल लोकेन्द्र जोशी दुकान को बंद कराने के लिए पहुंचे. दुकान पर 15 से 16 लोग मौजूद थे.

उड़ेल दी गर्म-गर्म चाय से भरी केटली

पुलिस ने जब दुकान बंद करने को कहा तो दुकान मालिक जाहिर के बेटे सावेज ने एएसआई अरविंद जाटव पर गर्म-गर्म चाय की केटली उड़ेल दी. वहीं जाहिर ने भी चाय से भरा गिलास फेंक दिया. इससे एएसआई का एक हाथ जल गया. यही नहीं चाय की दुकान पर बैठे करीबन डेढ़ दर्जन लोगों ने पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी. इससे हेड कांस्टेबल लोकेंद्र जोशी के नीचे गिर गए, जिससे उनके घुटने में चोट आई गई.

पुलिस फोर्स पहुंचने से पहले भागे लोग

लोगों के हमले के बाद पुलिसकर्मियों ने भागकर थाने से मदद मांगी. पुलिस फोर्स पहुंचने से पहले ही अधिकतर लोग मौके से भाग गए थे. इस बीच महिलाओं ने पुलिसकर्मियों पर घर की छत से पत्थर फेंकने शुरू कर दिए, जिससे आरक्षक सुजान मीणा घायल हो गए. इसी दौरान वरिष्ठ अधिकारी टीला थाना, गौतम नगर थाना से पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में किया.

आरोपी ने पहले भी पुलिस से की थी मारपीट

पुलिस ने मामले में 16 लोगों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने और मारपीट के मामले में एफआईआर दर्ज की है. इसमें से जाहिर समेत 9 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि एक आरोपी पर पहले भी पुलिस के साथ मारपीट के आरोप लगे थे. उसने पूर्व में भी एक सब इंस्पेक्टर पर हमला किया था.