सोहराब आलम/पूर्वी चंपारण: मोतिहारी में होटल संचालक के पिता की तेल कटवा गिरोह के अज्ञात चोरों ने गोली मारकर हत्या कर दी हैं. सूचना मिलने के बाद डायल 112 की टीम मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना कोटवा थाना क्षेत्र के कदम चौक के पास न्यू चंडीगढ़ ढाबा की हैं. मृतक कि पहचान चुंटु सिंह में पिता 60 वर्षीय उपेंद्र सिंह में हुई हैं. 

डॉक्टर ने किया मृत घोषित 

घटना के संबंध में बताया जा रहा हैं कि होटल संचालक चुंटु राय के पिता उपेंद्र राय रात्रि में होटल पर सो रहे थे. इसी बीच रात में उन्हें लगा की कोई ट्रक से तेल की चोरी कर रहा है, जैसे ही लाठी लेकर चोरों की तरफ बढ़े, इसी दौरान अज्ञात चोरों ने इन पर गोली चला दी. गोली उनके सीने में लगी और मौके पर ही मौत हो गई. आस पास के लोगों ने डायल 112 को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम उपेंद्र को लेकर सदर अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

तेल कटवा गिरोह रहता है सक्रिय 

बता दें कि NH किनारे तेल कटवा गिरोह काफी सक्रिय रहता है. कुछ दिन पहले भी इसी थाना क्षेत्र में एक लाइन होटल पर ट्रक से तेल काटने के दौरान विरोध करने पर एक बच्चे को बदमाशो ने गोली मार दी थी, ठीक उसी प्रकार कोटवा थाना क्षेत्र के कदम चौक के पास भी बीती रात घटना घटी है. 

जल्द होगी गिरफ्तारी 

अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या पुलिस उस गिरोह का खुलासा कर पाती है या नहीं. कोटवा थानाध्यक्ष प्रतियूष कुमार विक्की ने बताया कि अज्ञात बदमाशों द्वारा होटल संचालक के पिता की गोली मारकर हत्या कर देने का मामला आया है. आस पास में लगे CCTV फुटेज से अपराधियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

ये भी पढ़े- Bihar News: मोतिहारी कोर्ट से अपराधी को भगाने की साजिश नाकाम, 3 हथियार के साथ 4 गिरफ्तार