रायपुर। छ्त्तीसगढ़ होटल एवं रेस्टोरेंट एसोसिएशन ने राज्य सरकार से लॉकडाउन की वजह से बार संचालकों को हुए भारी नुकसान को देखते हुए सालाना लाइसेंस फीस में से अप्रैल 2020 से लेकर अगस्त 2020 की फीस को माफ करने का आग्रह किया है.

एसोसिएशन के अध्यक्ष तरनजीत सिंह होरा ने इस संबंध में आबकारी एवं वाणिज्यकर आयुक्त को पत्र लिखा है, जिसमें छह महीने की लाइसेंस फीस को माफ करने के साथ जिन कारोबारियों ने फीस अदा कर दी, उनकी फीस को अगले साल की फीस में समाहित करने और जिन्होंने फीस नहीं दी है, उनसे सितंबर 2020 से लेकर मार्च 2021 की फीस लिए जाने की मांग की है.

इसके अलावा एसोसिएशन ने लॉकडाउन की वजह से कारोबारियों पर पड़े आर्थिक बोझ को देखतेहुए एमजी की बाध्यता को समाप्त करने की मांग की है. तरनजीत सिंह होरा ने कहा कि एमजी को पूरा नहीं कर पाने की स्थिति में लगने वाली पेनाल्टी से कारोबारियों पर और अधिक आर्थिक बोझ बढ़ेगा.

एसोसिएशन ने कहा कि देश-दुनिया के साथ प्रदेश भी कोरोना की चपेट में है. राज्य सरकार के कुशल मार्गदर्शन और त्वरित निर्णय से अन्य राज्यों की तुलना में छत्तीसगढ़ बेहतर स्थिति में है. ऐसे समय में होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन सरकार के निर्देशों का अक्षरश: पालन किया है, और आगे भी करता रहेगा.