कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। भारत पाकिस्तान तनाव के चलते मध्य प्रदेश के ग्वालियर में आर्म्स फोर्सेज द्वारा क्विक रिस्पॉन्स लिया जा सके, इसे लेकर मजबूत कम्युनिकेशन सिस्टम तैयार किया गया है। ग्वालियर के महाराजपुरा एयरफोर्स स्टेशन और जिला एडमिनिस्ट्रेशन के बीच हॉटलाइन सिस्टम तैयार कर लिया गया है।

ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान ने जानकारी देते हुए बताया है कि BSNL की मदद से इसे तैयार किया गया है। हॉटलाइन कम्युनिकेशन कनेक्टिविटी जिला एडमिनिस्ट्रेशन के कंट्रोल कमांड सेंटर के साथ ही पुलिस कंट्रोल रूम से की गई है। अब यदि कोई भी युद्ध से जुड़ी आपातकालीन स्थिति बनती है, ऐसे में जिला एडमिनिस्ट्रेशन कंट्रोल रूम सीधा एयर फोर्स स्टेशन से हॉटलाइन के जरिए इनफॉरमेशन अदान-प्रदान कर सकेंगे। ऐसे में तत्काल एक्शन लेने के लिए क्विक रिस्पॉन्स डेवलप हो सकेगा।

ये भी पढ़ें: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम नहीं नीति है’, पीएम मोदी के भाषण पर सीएम डॉ मोहन का बड़ा बयान, कहा- प्रधानमंत्री ने देश के सामने अपनी भूमिका रखी है

आपको बता दें कि ग्वालियर को सिविल डिफेंस डिस्ट्रिक्ट्स में शामिल किया है। ऐसे 244 जिलों में ग्वालियर को कैटेगरी 02 में रखा गया है। भारतीय सैनिक शक्ति के लिहाज से ग्वालियर महत्वपूर्ण स्थान है। ऐसे में बीएसएनएल के जरिए तैयार किये गए हॉटलाइन सिस्टम से आपातकालीन स्थिति में मजबूत एक्शन जल्द से जल्द लिया जा सकेगा।

ये भी पढ़ें: नक्सल ऑपरेशन के बाद एमपी को बड़ी राहत: बालाघाट को देश के टॉप नक्सल प्रभावित जिलों की सूची से हटाया, DGP ने दी जानकारी

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H