अगर आप Disney+ Hotstar सब्सक्राइबर हैं और आपके पास कुछ एचबीओ कंटेंट है जो अभी भी आपकी वॉचलिस्ट पर है, तो इसे जल्द ही देखना बेहतर होगा. 31 मार्च के बाद एचबीओ की मूल कंटेंट ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध नहीं होगी. इस महीने की शुरुआत में डिज्नी+हॉटस्टार द्वारा इसकी पुष्टि की गई थी. जो अब हम नहीं देख सकेंगे वो हैं- गेम ऑफ थ्रोन्स, हाउस ऑफ द ड्रैगन, द टाइम ट्रैवलर्स वाइफ और हाल ही में जारी शो, द लास्ट ऑफ अस.

31 मार्च के बाद Disney+ Hotstar पर केवल HBO के शो ही नहीं बल्कि IPL भी नहीं देख पाएंगे. जबकि भारत में IPL के चलते ही Disney+ Hotstar बहुत पॉपुलर हुआ था. वहीं अब IPL के राइट्स Viacom के पास है, जिसके चलते अब IPL का प्रसारण Jio Cinema पर होगा. इसी पर हाल में हुए फीफा वर्ल्ड कप का भी प्रसारण हुआ था.

Disney+ Hotstar को Jio पहले दे चुका है झटका

ओटीटी प्लेटफॉर्म Disney+ Hotstar को कई टेलीकॉम कंपनियों से भी झटका मिल चुका है. IPL के राइट्स मिलने के बाद जियो ने अपने सभी प्लान्स से Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन खत्म कर दिया है. सिर्फ जियो ही नहीं बल्कि एयरटेल ने भी अपने कई प्लान्स से Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन खत्म कर दिया है.

प्राइसिंग में भी किया है बदलाव

डिज़्नी+हॉटस्टार ने पेमेंट सर्विसेज की घोषणा की है, जिसमें एटी एंड टी इंक के एचबीओ सहित इंटरनेशनल प्रोग्रामर्स के एक स्पेक्ट्रम के शो शामिल हैं, जिनकी ऑफर्स में “गेम ऑफ थ्रोन्स” और “चेरनोबिल” के साथ-साथ प्रीमियर लीग सॉकर जैसे लोकप्रिय लाइव स्पोट्र्स कंटेंट शामिल हैं. ओटीटी प्लेटफॉर्म के प्राइसिंग के दो लेवल होंगे, जहां प्रीमियम वैरिएंट में “स्टार वार्स” टीवी सीरीज “द मंडलोरियन” और “वांडाविजन” और मार्वल से “लोकी” जैसी ऑरिजिनल प्रोग्रामिंग शामिल होगी. हाल ही में कंपनी ने सीईओ बॉब इगर को बहाल किया है, जिसके बाद उन्होंने ब्रॉड लेवल पर रिस्ट्रक्चरिंग की घोषणा की है. कॉस्ट कटिंग कर 5.5 बिलियन डॉलर बचाने और अपने स्ट्रीमिंग कारोबार को प्रोफिटिबिलिटी पर लाने के प्रयास में 7 हजार जॉब कट की है.

अब HBO का कॉन्टेंट कहां देख सकते हैं?

HBO का कॉन्टेंट 31 मार्च तक डिज़्नी+हॉटस्टार पर अवेलेबल रहेगा. उसके बाद इंडिया में HBO का कॉन्टेंट लीगल तरीके से देखना संभव नहीं हो पाएगा, क्योंकि HBO मैक्स अभी तक इंडिया समेत दुनिया के कई देशों में लॉन्च नहीं हुआ है इसीलिए उसने अपना कॉन्टेंट एमेज़ॉन प्राइम वीडियो के ऐप पर डाला है, मगर इंडिया में ये ऑप्शन भी नहीं है. हालांकि HBO मैक्स को इंडिया में लॉन्च करने की तैयारी चल रही है. अमेरिका में HBO मैक्स के सब्सक्रिप्शन की कीमत 16 यूएस डॉलर्स यानी तकरीबन 1313 रुपए प्रति महीने है. अब देखना है कि इंडिया में इसे कब तक और किस कीमत पर लॉन्च किया जाता है.