एटा. जिले में एक भी भीषण हादसा हुआ है. जहां खाना खाने बैठे एक ही परिवार के 6 लोगों के ऊपर मकान भर-भराकर गिर गया. इस घटना में सभी लोग मलबे के नीचे बुरी तरह से दब गए थे. हालांकि, आसपास के लोगों ने तत्काल सभी को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया.
बता दें कि पूरा मामला एटा के जलेसर का है. जहां बारिश के कारण एक मकान जमीदोज हो गया. घटना में बच्ची समेत परिवार के 6 सदस्य मलबे में दब गए. जब ग्रामीणों ने चीख-पुकार सुनी तो तत्काल मलबा हटाया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. 2 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
जानकारी के अनुसार, जलेसर के महानमई गांव निवासी रामजी लाल का पूरा परिवार घर में बैठ कर खाना कहा रहा था. इसी बीच रात से हो रही बारिश के कारण रामजी लाल का मकान अचानक भरभरा कर गिर गया था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक