लखनऊ. यूपी विधानसभा मानसून सत्र का आज चौथा दिन है. आज सदन में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय बोलने के लिए खड़े हुए. उन्होंने सरकार के विजन डॉक्यूमेंट को लेकर विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात रखी. इस दौरान सदन का माहौल हंसी-ठिठोली वाला हो गया. सीएम, स्पीकर, मंत्री, विधायक सभी ठहाके लगाने लगे. नेता विपक्ष के संबोधन में कई बार ऐसा पल आया जब पूरा सदन ठहाकों से गूंज उठा. नेता विपक्ष के बोलने के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने उन्होंने रोकने की भावना से धन्यवाद कहा. इस पर नेता विपक्ष ने मजाक में स्पीकर से पूछा कि खत्म करें क्या? अभी तो मुख्यमंत्री जी गरमाए ही नहीं. अभी तो ठंडे ठंडे हैं.
नेता विपक्ष ने आगे कहा कि ये जो अपराधी घूम रहे हैं, आप कहते हैं कि एक पक्षा का कोई अपराधी नहीं है. अपराधी सभी वर्गों में हैं. आपके यहां दृष्टिकोण बन गया है कि यादव हो और मुसलमान हो तो ये अपराधी होगा. लेकिन आपको गंभीरता से सोचना चाहिए. अपराधी सभी वर्गों में है सभी जातियों में हैं. दो को क्यों सीमित करते हैं. नेता विपक्ष ने आगे कहा कि आप घर गिरवा रहे हैं. जब आपने कह दिया कि किसी गरीब का घर नहीं गिरेगा, तो ये झोपड़ियां क्यों तहसीलदार गिरा देता है? 20 बीघा मैदान है एक किनारे आदमी मंदिर बना लिया, रहने के लिए एक छोटी झोपड़ी बना लिया तो ये झोपड़ी को उजाड़ने से क्या मतलब?
इसे भी पढ़ें : ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ : सीएम योगी ने कहा- कांग्रेस ने सनातन भारत की एकता को तोड़कर देश को पीड़ा दी, सत्ता की लालच में बंटवारा कराया
माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि आप कई चौखड़ा गए हैं, उस रास्ते से जाते हैं, वहां एक फागू शाह का पॉइंट 22 हेक्टेयर एक मजार था. गरीब आदमी वहां मुर्गा चढ़ाता था. बस इतना सुनते ही सदन ठहाकों से गूंज उठा. इस पर नेता विपक्ष ने कहा कि
‘हां हां मैं गलत नहीं कह रहा हूं इसी में आपको गर्मी आएगी जब मुर्गा सुनेंगे.’ पांडेय ने आगे कहा कि चूंकी मजार में लोगों की भीड़ बढ़ने लगी तो मैनें वहां पर एक रैन बसेरा बनवा दिया. आपके कलेक्टर ने बिना जांच किए पूरा गिरवा दिया. हमने कहा रैन बसेरा क्यों गिरा दिया ये तो सरकारी पैसे का था. तो उसने कहा कि मैं जानता नहीं, मैनें देख लिया गिर गया. तो ये प्रथा बंद करिए.
बाबा की मशिनरी बहुत ठेक है- नेता विपक्ष
नेता विपक्ष अपने संबोधन में सरकार को घेर भी रहे थे साथ ही हंसी ठिठोली भी कर रहे थे. उन्होंने कहा कि प्रदेश में सद्भाव बिगाड़ने की बात को बंद करिए. केवल यादव मुसलमान को टारगेट करना बंद करिए इसमें गरीब ब्राह्मण भी मारा जाता है. उनके इतना बोलते ही सदस्य फिर हंसने लगे. पांडेय ने कहा कि बहुत अपराधी घूम रहे हैं, नाम कहो तो बता दें. लेकिन एक भी पकड़े नहीं जा रहे हैं. क्यों ऐसा है? इस बीच संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई का जिक्र किया. कहा कि ब्राह्मण पत्रकार मारा गया था. इस पर माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि ‘अब पता नहीं कौन मारा, अरे जांच कराते, जेल भेजते. यही नहीं है बहुत धीरे-धीरे मारे जाते हैं उसको बताया नहीं जा सकता. बाबा की मशिनरी बहुत ठेक है. कोई पकड़ नहीं पाएगा. वो धीरे-धीरे पकड़ते हैं.’
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक