मनोज अम्बस्थ, पत्थलगांव। जशपुर जिले में पिछले कई घंटों से लगातार बारिश हो रही है. इससे न सिर्फ जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है, बल्कि गरीबों के कच्चे मकान पर भी खतरा बढ़ गया है. आज फरसाबहार ब्लॉक के डुमरिया गांव में एक गरीब परिवार का मकान पानी की मार से धराशायी हो गया. हादसे में परिवार का एक 9 वर्षीय बालक तिलकराम की मौत हो गई. वहीं उनकी मां सुकांती बाई व 6 वर्षीय बहन दिव्या मकान के मलबे में दबकर घायल हो गई. ग्रामीणों ने उन्हें रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया. बच्ची को इलाज के लिए कुनकुरी के होलीक्रॉस हास्पिटल में भर्ती कराया गया है.

ग्रामीणों का आरोप, जरूरतमंदों को नहीं मिलता लाभ

लक्ष्मी बाई भी एक पीड़ित महिला है. लक्ष्मी बाई का मकान क्षतिग्रस्त हो गया है, लेकिन इनको प्रधानमंत्री आवास का लाभ नहीं मिला है. विधवा महिला का आरोप है कि अधिकांश जगहों पर सम्पन्न लोगों का आवास बना है, जिन्हें शासकीय आवास की जरूरत नहीं है. सरकार को ऐसे मकानों की जांच कर ग्राऊंड स्तर पर रिपोर्ट तैयार कर जरूरतमंद व्यक्तियों को लाभ पहुंचाना चाहिए. ग्रामीण श्यामसाय सिदार ने भी सरकार से जमीनी स्तर पर स्थिति को सुधारने की मांग की है, ताकि शासन की योजना का लाभ उसे मिले जो उसका असली हकदार हो. गलत चयन के कारण गरीब परेशान है.