कुशीनगर. उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां अज्ञात कारणों से घर में आग लग गई. आग की चपेट में आने से 6 लोगों की मौत हो गई. घटना में मां समेत 5 बच्चों की मौत की खबर सामने आई है. हादसे के बाद से पूरे गांव में हड़कंप मच गया है. वहीं सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची है. पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
दरअसल, पूरी घटना रामकोला नगर पंचायत के वार्ड नं 2 उरदाह की है. जहां रात लगभग 12 बजे सरजू के घर में अज्ञात कारणों से आग लग गई. सरजू सब्जी व्यवसायी हैं. जहां उनके टीन शेड के घर में आग लग गई. आग लगने से घर में रखा सिलेंजर ब्लास्ट हो गया. जिससे देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. हादसे में महिला समेत 5 बच्चों की मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि आग लगने से टीन शेड के बने घर के परखच्चे उड़ गए और छत भी जल गई. विस्फोट के कारण टीन 20 फीट ऊपर पेड़ पर जाकर अटक गई. आग की सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया. आग से झुलसे लोगों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया. आग की सूचना पर मौके पर डीएम-एसपी भी पहुंचे हैं. बचाव का कार्य लगातार जारी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक