नासिर बेलिम, उज्जैन। धार्मिक नगरी उज्जैन में चायना डोर (china door) से युवती की मौत मामले में सीएम शिवराज सिंह (CM Shivraj Singh) के निर्देश के बाद जिला प्रशासन रविवार को एक्शन मोड में दिखी। उज्जैन जिला प्रशासन ( Ujjain District Administration) रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए चायना डोर बेचने वाले दो व्यापारियों के अवैध मकानों को तोड़ दिया। ये कार्रवाई महाकाल थाना पुलिस ने तोपखाना क्षेत्र और शास्त्री नगर इलाके में की है। दोनों ही व्यापारियों को मकर संक्रांति पर चायना डोर बेचते हुए गिरफ्तार किया था। 

इसे भी पढ़ेः सुपर टाइग्रेस मॉम की मौतः 29 शावकों को जन्म देने वाली ‘कॉलरवाली बाघिन’ नहीं रही, सीएम शिवराज और नरोत्तम मिश्रा ने दी श्रद्धांजलि, दर्ज है एक साथ 5 शावकों को जन्म देने का रिकॉर्ड

बता दें कि शनिवार को उज्जैन से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई थी। माधव नगर थाना क्षेत्र में चाइना डोर (मांझा) से एक युवती का 80 प्रतिशत गला कट गया था, जिससे तड़प-तड़प कर युवती की जान चली गई थी। माधव नगर थाना क्षेत्र के पाटीदार ब्रिज पर 2 लड़कियां एक्टिवा में सवार होकर जा रही थी। इसी उसी दौरान पतंग की चाइना डोर से युवती का गला कट गया था।  जिसे आनन-फानन में राहगीरों की मदद से पाटीदार अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी। मामले को Lalluram.Com ने प्रमुखता के साथ उठाया था। ़

इसे भी पढ़ेः ठोक दे निहाल…. ग्वालियर में हर्ष फायरिंग का एक और वीडियो वायरल, युवक ने घाटक हथियारों से चलाई गोली

आखिर मौत का जिम्मेदार कौन है ? सरकार ने चाइना मांझा पर प्रतिबंध लगा रखा है। बावजूद इसके बाजारों में धड़ल्ले से बिक रही है. पुलिस प्रशासन इस पर लगाम क्यों नहीं लगा रही है. प्रशासन को हादसे का ही इंतजार रहता है. जिसके बाद कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति की जाती है।

इसे भी पढ़ेः VIDEO: कोरोना वैक्सीन लगाने गई टीम को देख पेड़ पर चढ़ गई युवती, मान मनौव्वल के बाद फिर इस तरह लगवाया पहला डोज

इसके बाद सकार की नींद टूटी थी। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि- उज्जैन के थाना माधवनगर में स्कूटी चला रही 20 वर्षीय बेटी नेहा आंजना के गर्दन पर पतंग का मांझा आ जाने से हुए हादसे में निधन का समाचार अत्यंत व्यथित करने वाला है। ईश्वर से यही प्रार्थना कि बेटी की दिवंगत आत्मा को शांति और परिजनों को यह वज्रपात सहने की शक्ति दें। ।। ॐ शांति ।।

मैं प्रदेश के समस्त ज़िला प्रशासन को कड़े निर्देश दे रहा हूं कि इस तरह के जो खतरनाक मांझे बाजार में बिक रहे हैं, उनकी जांच की जाये और उस पर कड़ी कार्रवाई की जाये।

इसे भी पढ़ेः चिट फंड कंपनी श्रद्धा सबूरी का मामलाः मंत्री गोपाल भार्गव के बेटे अभिषेक भार्गव पर कसेगा कानूनी शिकंजा, आरोपी बनाने सुप्रीम कोर्ट में लगाई गई अर्जी, कंपनी के डारेक्टर हैं अभिषेक

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus