बॉलीवुड की हिट फ्रैंचाइजी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ (Housefull 5) अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई है. ये मल्टीस्टारर कॉमेडी ड्रामा फिल्म को अब ओटीटी के दिग्गज प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो (Prime Video) पर आज यानी 1 अगस्त 2025 को रिलीज कर दिया गया है. मेकर्स ने इस फिल्म को दो अलग-अलग क्लाइमेक्स के साथ Housefull 5A और Housefull 5B में रिलीज किया था.

प्राइम वीडियो ने दी जानकारी
बता दें कि मेकर्स ने मजेदार तरीके से फिल्म के ओटीटी रिलीज का अनाउंसमेंट किया है. प्राइम वीडियो (Prime Video) ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, सोनम बाजवा और नरगिस फाखरी को देखा जा सकता है. ये सभी पहले लोगों को रिल्स देखने के डांट रहे हैं और कह रहे हैं कि रिल्स देखने का टाइम है लेकिन ‘हाउसफुल 5’ (Housefull 5) देखने का नहीं तुरंत जाएं.
Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …
प्राइम वीडियो (Prime Video) ने अपने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘हाउसफुल लोगों के पास कहने को कुछ है. #Housefull5OnPrime, अभी देखें.’ वीडियो में सभी एक्टर्स कह रहे हैं कि हाउसफुल 5 प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई है और कोई भी जाकर देख सकता है.
Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …
‘हाउसफुल 5’ की स्टारकास्ट
बता दें कि फिल्म में अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, जैकलीन फर्नांडीज, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, फरदीन खान, श्रेयस तलपड़े, नाना पाटेकर, डिनो मोरिया, चित्रांगदा सिंह, चंकी पांडे, जॉनी लीवर, निकितिन धीर, सौंदर्या शर्मा जैसी दमदार कलाकार नजर आने वाले हैं, और यह फिल्म हिंदी में उपलब्ध है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक