बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर फ्रेंचाइजी फिल्म हाउसफुल 5 (Housefull 5) के अनाउंसमेंट के बाद से ही फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का टीजर जारी किया था. वहीं, अब फिल्म का पहला गाना “लाल परी” (Laal Pari) को रिलीज करके मेकर्स ने फैंस का उत्साह और बढ़ा दिया है. एक आलीशान क्रूज पर चल रही इस हाई-एनर्जी पार्टी एंथम को सुनकर आप भी झुमने पर मजबूर हो जाएंगे.

बता दें कि “लाल परी” (Laal Pari) गाने को यो यो हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh) और सिमर कौर (Simar Kaur) ने गाया है. इस गाने को यो यो हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh) और अल्फाज ने लिखा है. इस गाने के आकर्षक बीट्स और शानदार वोकल्स काफी शानदार है. हाउसफुल 5 (Housefull 5) का संगीत टी-सीरीज द्वारा प्रस्तुत किया गया है. “लाल परी” (Laal Pari) गाने को रेमो डिसूजा ने कोरियोग्राफ किया है. गाने में फिल्म के बड़े कलाकारों की शानदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही है.

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

तरुण मनसुखानी द्वारा निर्देशित फिल्म हाउसफुल 5 (Housefull 5) में दर्शकों को एक जबरदस्त कॉमेडी देखने को मिलने वाली है. फिल्म का एक बड़ा हिस्सा ग्लैमरस क्रूज पर शूट किया गया है. नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित हाउसफुल 5 (Housefull 5) दुनिया भर के सिनेमाघरों में 6 जून 2025 को रिलीज होगी.

Read More – दिग्गज एक्टर Manoj Kumar का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …

ये है फिल्म की स्टारकास्ट

साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) की अपकमिंग फिल्म हाउसफुल 5 (Housefull 5) में एक लंबी चौड़ी स्टारकास्ट दिखने वाली है. इस फिल्म में अक्षय कुमार (Akshay Kumar), अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan), रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh), संजय दत्त (Sanjay Dutt), फरदीन खान (Fardeen Khan), नाना पाटेकर (Nana Patekar), जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff), डिनो मोरिया (Dino Morea), चंकी पांडे (Chunky Pandey), जॉनी लीवर (Johnny Lever), श्रेयस तलपड़े (Shreyas Talpade), निकितिन धीर (Nikitin Dheer), दिग्गज एक्टर रंजीत (Ranjeet), आकाशदीप साबिर (Akashdeep Sabir), जैकलीन फर्नांडिज (Jacqueline Fernandez), नर्गिस फाखरी (Nargis Fakhri), चित्रांगदा सिंह (Chitrangada Singh) और सौंदर्या शर्मा (Soundarya Sharma) नजर आने वाले हैं. टीजर में बस लाल परी गाना बैकग्राउंड में बजता नजर आ रहा है.