हेमंत शर्मा, इंदौर। कनाडिया पुलिस ने एक ऐसी साजिश का पर्दाफाश किया है, जिसे सुनकर हर कोई दंग रह गया। जिस घर में काम करने वाली नौकरानी पर भरोसा किया गया, उसी ने अपने साथियों के साथ मिलकर घर को लूटने की घिनौनी साजिश रच डाली। पुलिस ने योजनाबद्ध चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को दबोच लिया, जिनसे करीब 12 लाख रुपये का चोरी का माल बरामद किया है।

चोरी की स्क्रिप्ट कामवाली ने खुद लिखी

दरअसल, फरियादी रश्मि जुनेजा 10 अक्टूबर को अपने पति के साथ होटल गई थीं। रात को लौटने पर देखा तो दरवाजा टूटा और अलमारी में रखे सोने-चांदी के गहने और नकदी गायब थी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी डॉ. सहर्ष यादव टीम सहित मौके पर पहुंचे और बारीकी से जांच की। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी साक्ष्य और मुखबिरों की मदद से जो सच्चाई उजागर की, उसने सबको चौंका दिया। चोरी की पूरी स्क्रिप्ट घर की कामवाली दिव्या बामने ने खुद लिखी थी।

MP में पुलिसकर्मियों की पिटाई: नशे में धुत पुलिस वालों को जमकर पीटा, गाली गलौज भी की, कहा- इनका मेडिकल

उधारी नहीं देने से थी खपा

दिव्या ने अपनी सहेली रानी मीणा, ऑटो ड्राइवर गौतम चौहान और एक बाल अपचारी के साथ मिलकर इस वारदात की साजिश रची थी। कुछ दिन पहले दिव्या और रानी ने फरियादी से उधार मांगा था, लेकिन मना किए जाने पर दोनों ने बदले की आग में जलते हुए चोरी की साजिश रच ली। दिव्या को पता था कि फरियादी का पति होटल चलाता है और दोपहर में घर खाली रहता है। इसी जानकारी का फायदा उठाते हुए आरोपियो ने दिनदहाड़े घर का ताला तोड़ा और लाखों के गहने व नकदी उड़ा ली।

ड्रेसर ने बीएमओ पर ताना कट्टाः मांगा 12 महीने का बकाया वेतन, वीडियो वायरल, पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोपियों से सोने-चांदी के जेवर बरामद

थाना प्रभारी डॉ. सहर्ष यादव के निर्देशन में पुलिस टीम ने आरोपियों की घेराबंदी कर एक-एक को पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपियों से सोने की चेन, मंगलसूत्र, अंगूठियां, चांदी के बर्तन, सिक्के, पायल, बिछिया और नकदी सहित करीब 12 लाख का माल बरामद किया है। चोरी में इस्तेमाल ऑटो और मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है। इस खुलासे में थाना प्रभारी डॉ. सहर्ष यादव, उपनिरीक्षक विपिन पल्या, सविन आर्य, मुनेन्द्र कुशवाह, मनोज पटेल, जंगजीत जाट, अमित सिंह भदौरिया, नीरज जाट, रामभजन गुर्जर, महिला आरक्षक ममता किराड़े और साइबर सेल जोन-2 की टीम की भूमिका रही।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H