सुप्रिया पाण्डेय, लखनऊ. अक्सर यह देखा जाता है कि पुलिस के नाम से लोगों के मन में डर बैठ जाता है और वे हमेशा उन्हें लेकर गलत ही सोचते है लेकिन पुलिस का दूसरा चेहरा यह भी है कि वे कभी-कभी कुछ ऐसा काम कर जाते हैं जिस वजह से लोग उनकी तारीफ करते नहीं थकते.

ऐसा ही कुछ मामला सामने आया है जो लखनऊ का है, जहां सोमवार की देर रात प्रेमी जोड़े ने एक दूसरे को वरमाला पहना दी और थाने से ही युवती अपने ससुराल चली गई. शादी में शामिल हुए पुलिसकर्मियों ने ही परिवार जनों की भूमिका निभाई.

जानकारी के मुताबिक किरण कनौजिया की दोस्ती मनीष से 8 वर्ष पहले हुई. मनीष का ननिहाल किरण के पड़ोस में स्थित है. वहीं से दोनों की दोस्ती हो गई और फिर दोनों को एक दूसरे से बेइंतहा प्यार हो गया. वे शादी करना चाहते थे लेकिन किरण के घरवाले शादी के लिए राजी नहीं थे.

जिसे देखते हुए दोनों ने अलग होकर शादी का मन बना लिया था इस बात की जानकारी होते ही किरण के परिजनों ने महिला थाने में शिकायत कर दी शिकायत के बाद पुलिस कमिश्नर ने दोनों के बालिक होने का प्रमाण पत्र देखा और दोनों के परिजनों से बातचीत की और थाने में ही शादी रचा दी.